रिश्वत लेते थाना प्रभारी गिरफ्तार, विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर दबोचा
- By Vinod --
- Tuesday, 09 Jan, 2024
Police station incharge arrested for taking bribe
Police station incharge arrested for taking bribe- बद्दी। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में मानपुरा थाना प्रभारी ललित कुमार को विजिलेंस ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने रिश्वत की राशि के साथ थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है।
24 घंटे के भीतर आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। हाल ही में मानपुरा में तैनात हुए थाना प्रभारी ललित कुमार ने थाने में माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज था। वह खुद इसकी जांच कर रहे थे। थाना प्रभारी इस मामले को खत्म के लिए आरोपी से 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था।
व्यक्ति ने इस संबंध में विजिलेंस की डीएसपी डॉ. प्रतिभा को शिकायत की। डीएसपी ने शिकायतकर्ता से आरोपी को मंगलवार को पैसे देने के लिए कहा। इस बीच विजिलेंस ने पूरी तरह से थाने के आसपास जाल बिछा लिया था। जैसे ही व्यक्ति ने 20 हजार रुपये दिए, विजिलेंस टीम ने दबिश दी और थाना प्रभारी को रंगे हाथ रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया।
विजिलेंस की एसपी अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने थाना प्रभारी मानपुरा को रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को 24 घंटे के भीतर अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में डीजीपी पुलिस व एसपी बद्दी को भी पत्र लिखा गया है।