Police station in-charge and outpost in-charge shot in Yamunanagar, condition critical

यमुनानगर में थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को मारी गोली, हालत गंभीर

Police station in-charge and outpost in-charge shot in Yamunanagar, condition critical

Police station in-charge and outpost in-charge shot in Yamunanagar, condition critical

2 भाइयों के विवाद में पहुंचे थे थाना छप्पर प्रभारी, हलके बल प्रयोग के बाद आरोपी काबू
 

यमुनानगर। हरियाणा में यमुनानगर जिले के कलापुर गांव में गुरुवार शाम को 2 भाइयों के झगड़े में गोलियां चल गई। छप्पर थाने के एसएचओ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो झगड़ा इतना बढ़ गया कि रविंदर नामक बड़े भाई ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। उसकी गोलियों की चपेट में छप्पर थाने के प्रभारी  जगदीश बिश्नोई और रामकुमार नामक एएसआई भी आ गया। टांगों में गोलियां लगने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायरिंग में एक गोली रविंदर के छोटे भाई राजविंदर के सिर को भी छूकर निकल गई। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने गोलियां चलाने वाले रविंदर को पकड़ लिया।

उधर एसएचओ को गोली मारे जाने की सूचना आते ही यमुनानगर पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन फानन में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर भेजा गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद यमुनानगर के एसपी कमलदीप गोयल ने मौके का मुआयना किया और अस्पताल में दाखिल एसएचओ और सिपाही से मिलने पहुंचे।

एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि यमुनानगर के कलापुर गांव में रविंदर और राजविंदर नामक भाइयों में जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़ेे में बड़े भाई रविंदर ने अपने छोटे भाई राजविंदर पर गोलियां चला दीं। एक गोली राजविंदर के सिर और दूसरी गोली दोनों भाइयों की मां को छूकर निकल गई। झगड़े में गोलियां चलने की सूचना मिलते ही छप्पर थाने के प्रभारी एसएचओ जगदीश बिश्नोई अपनी टीम के साथ कलापुर गांव पहुंच गए।

एसपी के अनुसार, जब पुलिस वहां पहुंची तो हालात बेहद खराब हो चुके थे और कई लोगों की जान जा सकती थी। गोलियां चलाने वाले रविंदर ने पुलिस को धमकी दी कि अगर कोई उसके नजदीक आया तो वह गोली मार देगा। एसएचओ जगदीश बिश्नोई दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि आरोपी रविंदर ने अपने वैपन से हवाई फायर कर दिया। इस पर एसएचओ जगदीश बिश्नोई ने रविंदर का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद रविंदर ने पुलिस पर सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस फायरिंग में एसएचओ जगदीश बिश्नोई और एएसआई रामकुमार की टांगों में गोलियां लगी।

एसपी कमलदीप गोयल के अनुसार, मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने हल्का बल प्रयोग करते हुए आरोपी रविंदर को काबू कर लिया। पुलिस के बल प्रयोग में आरोपी रविंदर को भी चोटें आईं। पुलिस उसका इलाज करवा रही है। गोलियां लगने से घायल एसएचओ जगदीश बिश्नोई, एएसआई रामकुमार और राजविंदर को भी अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में एसएचओ और एएसआई का हाल जानने एसपी अस्पताल पहुंचे और उनसे वारदात का ब्यौरा लिया।