Murder Mystery Solved: पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई मर्डर की गुत्थी, 5 आरोपी काबू कर पंचकूला कोर्ट में किया पेश

Murder Mystery Solved: पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई मर्डर की गुत्थी, 5 आरोपी काबू कर पंचकूला कोर्ट में किया पेश

Murder Mystery Solved

Murder Mystery Solved: पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई मर्डर की गुत्थी, 5 आरोपी काबू कर पंचकूला कोर्ट मे

पंचकूला :- Murder Mystery Solved: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह(Deputy Commissioner of Police Mr. Surendra Pal Singh) के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 निरिक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 नरेन्द्र कुमार यादव व उसकी टीम सदस्य पीएसआई विकास कुमार(PSI Vikas Kumar), एएसआई मुकेश कुमार, एएसआई अरविन्द कुमार, एएसआई महिपाल , मुख्य सिपाही रामनिवास द्वारा 24 घंटे में मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए 5 आरोपियो को गिरफ्तार(5 accused arrested) किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो सुमित उर्फ विक्की पुत्र राजू खलनायक वासी गाँव बली चमराडा सोनीपत हाल किरायेदार राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, अनिल पुत्र रामबुल वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला , संजय उर्फ सैम्पल पुत्र विक्रमा वासी इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ हाल किरायेदार सेक्टर 07 पंचकूला तथा राजू उर्फ राजकुमार उर्फ खलनायक(Rajkumar aka Khalnayak) पुत्र रघबीर सिंह वासी गाँव बली चमराडा सोनीपत किरण इंदिरा कलोनी पंचकूला हाल राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।  

Murder Mystery Solved: ये है पूरा मामला:

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 16 अगस्त 2022 को उपरोक्त मर्डर के मामलें में शिकायतकर्ता सन्नी उर्फ सोनी पुत्र मुनेश पाल वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सफाई काम करता है और उसका भाई राजेश उर्फ काकू (19 वर्ष) जिसका करीब 1 महीने पहले विक्की उर्फ सुमित के साथ झगडा हुआ था । जिस झगडो को लेकर आरोपी सुमित उर्फ विक्की नें रजिंश रखते है 16 अगस्त की शाम को  घर उसके भाई राजेश उर्फ काकू (19) को 8-9 व्यकितयो नें मिलकर घसीटते हुए मारपिटाई की है जिन व्यक्तियों के हाथ में तेज हथियार गडांसी , चाकू इत्यादि हथियार मौजूद थे जिनके द्वारा शिकायतकर्ता के भाई राजेश उर्फ काकू पर हमला करते हुए सिर,कमर इत्यादि जगहों पर सभी नें मिलकर वार किये जो मृत राजेश उर्फ काकू बेहोश होकर जमीन पर गिर गया । जिस बारे सूचना मिलते ही पुलिस नें तुरन्त मौका पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए व्यकित को इलाज हेतु नागरिक हस्पताल सेक्टर 06 में भर्ती करवाया गया ।

Murder Mystery Solved: पी.जी.आई चण्डीगढ में हुई मौत

जिस व्यकित को इलाज हेतु पी.जी.आई चण्डीगढ रैफर किया गया । जहा डॉक्टर साहब नें व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया पुलिस नें तुरन्त कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ धारा 302,148,149 भा.द.स तथा आर्मज एक्ट के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी ततपर्ता से कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार तुरन्त टीम गठित करते हुए उपरोक्त मामलें में 24 घण्टे में मर्डर की वारदात को अन्जाम देनें वालें 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया । जिन आरोपियो को आज पेश अदालत करके चार आरोपीयो का 2 दिन का रिमांड मिला। जिसमें पर पुछताछ करते हुए उपरोक्त मामलें में जल्द ही अन्य सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा । और वही किरण देवी को मर्डर वाले दिन सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया। जिसको आज अंबाला जेल जुडिशल भेज दिया गया।