Police seized illegal liquor
BREAKING
अमेरिका से भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा; दिल्ली में स्पेशल विमान की लैंडिंग, भारी फोर्स तैनात की गई, 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड पंजाब कांग्रेस में BJP के 'स्लीपर सेल' मौजूद; पार्टी के इस दिग्गज नेता के बयान से हलचल, प्रधान वड़िंग को बदलने की चर्चा पर ये बात कही अमेरिका ने अब चीन पर 125% टैरिफ ठोका; ट्रंप ने कहा- चीन को नहीं छोड़ेंगे, जवाबी कार्रवाई कर रहा, बाकी देशों के लिए कर दिया ये ऐलान विनेश फोगाट ने सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से देखिए किसे चुना जिस्म से पेट की भूख मिटाने की चाह, ग्राहक तलाश रही थी 23 लड़कियां, पुलिस ने डाली रेड तो जहां से रास्ता मिला...वहीं से भागीं

नगर निकाय चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा से लाई गई अवैध शराब का जखीरा पुलिस ने किया बरामद

Police seized illegal liquor

Police seized illegal liquor

Police seized illegal liquor- उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण के चुनाव अभी होने हैं। इस नगर निकाय चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा से बड़ी मात्रा में शराब लाई गई थी। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है उसकी एक गाड़ी भी सीज की है।

जिसमें वह छुपाकर हरियाणा की शराब का जखीरा लेकर नोएडा पहुंचा था। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने 1 अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1 वैगनार कार और 21 पेटी कुल 179.250 लीटर अंग्रेजी हरियाणा मार्का अवैध शराब की कीमत करीब 2,00,000 रुपए बरामद की गई है।

थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने 5 मई को परीचौक से आगे अल्फा गौलचक्कर थाना नालेज पार्क से अभि0 जितेन्द्र कुमार पुत्र हातम सिंह नि0 ग्रा0 भूपखडी थाना खुर्जा देहात जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक वैगनार कार, जिसमें 10 पेटी कुल 119 बोतल रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की फॉर सेल इन हरियाणा ओनली तथा रायल स्टेग हाफ की 3 पेटी कुल 48 हाफ और 3 पेटी अग्रेंजी रॉकफोर्ड क्लासिक प्रीमियम ब्लेंडेड व्हिस्की फॉर सेल इन हरियाणा ओनली तथा 5 पेटी रॉकफोर्ड क्लासिक प्रीमियम ब्लेंडेड व्हिस्की फॉर सेल इन हरियाणा कुल 179.250 लीटर हरियाणा मार्का शराब सहित गिरफ्तार किया गया है।

अभि0 जितेन्द्र कुमार के नगर निकाय पंचायत चुनाव के क्षेत्रों में हरियाणा राज्य से लाकर मुनाफे के साथ बेचने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पुलिस को विगत कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी। लोकल इंटेलिजेंस, बीट पुलिंसग के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी एकत्र कर नॉलेज पार्क पुलिस ने इसे अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है।