हरियाणा में पुलिस की भर्तियां फिर से अटकी: तीसरी बार नियमों में संशोधन करेगी सरकार
- By Vinod --
- Thursday, 28 Dec, 2023
Police recruitment stuck again in Haryana
Police recruitment stuck again in Haryana- चंडीगढ़। हरियाणा में पुलिस विभाग की भर्तियां फिर से लटक गई हैं। गृह विभाग भर्ती के लिए तैयार किए जा रहे ड्राफ्ट तीसरी बार संशोधन कर रहा है। जिसके चलते अभी प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकेगी। हरियाणा पुलिस में पांच हजार पुरूष कांस्टेबलों तथा एक हजार महिला कांस्टेबलों की भर्ती लंबे समय से लटकने के कारण सिरे नहीं चढ़ पा रही है। पिछले करीब एक साल से भर्ती के लिए मानदंड तय नहीं हो पा रहे हैं।
मंत्रिमंडल से संशोधित करवाए गए नियमों में भी खामियां होने के कारण इसे दोबारा बदला जा रहा है। गृह विभाग के अधिकारियों ने इसमें काम शुरू कर दिया है। अब लिखित परीक्षा 94.5 अंकों की होगी। तीन अंक एनसीसी के तो ढाई अंक सामाजिक-आर्थिक मानदंड के होंगे।
नए नियमों के अनुसार आवेदन मांगने के बाद कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी सीईटी पास आवेदकों में से दस गुणा को फीजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) के लिए बुलाएगा। इसमें जो उम्मीदवार पास होगा उन्हें फीजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें दौड़ होगी। दौड़ पूरी करने पर कोई अंक नहीं मिलेगा लेकिन यह साक्षात्कार का हिस्सा होगी।
इसके पीएसटी पास करने वाले उम्मीदवारों को श्रेणी के आधार पर नॉलेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें कुल सौ प्रश्न होंगे और यह 94.5 अंकों का होगा। जो उम्मीदवार नॉलेज टेस्ट पास करेंगे उन सभी के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। नए नियमों के मुताबिक उच्चतर शिक्षा का कोई अतिरिक्त अंक नहीं मिलेगा लेकिन एनसीसी के तीन फीसदी अंक होंगे। सामाजिक-आर्थिक मानदंड के ढाई अंक मिलेंगे। इसके बाद सभी अंकों के आधार पर सफल उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। नए नियमों का ड्राफ्ट तैयार करने के बाद फिर से मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति ली जाएगी। माना जा रहा है कि तीन जनवरी को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में पुलिस भर्ती के नए नियमों को मंजूरी दी जा सकती है।