'सोढ़ी' को ढूंढ़ते हुए 'तारक मेहता...' के सेट पर पहुंची पुलिस, खंगाल रही CCTV फुटेज
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

'सोढ़ी' को ढूंढ़ते हुए 'तारक मेहता...' के सेट पर पहुंची पुलिस, खंगाल रही CCTV फुटेज

Gurucharan Singh Missing Case

Gurucharan Singh Missing Case

Gurucharan Singh Missing Case: गुरुचरण सिंह, जो टीवी शो 'TMKOC' में रोशन सिंह सोढ़ी के नाम से पॉपुलर हैं, 22 अप्रैल से लापता हैं. दिल्ली पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, पालम में छोड़े गए उनके फोन के कारण पुलिस को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नीला फिल्म्स ने कोई भी बकाया नहीं होने की पुष्टि की है. गुरुचरण सिंह के लापता होने से प्रोडक्शन टीम सदमे में है, उनकी सलामती के लिए उनके फैंस भी दुआ कर रहे हैं. 

'सोढ़ी' की तलाश में TMKOC के सेट पर पहुंची पुलिस

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम गुरुचरण सिंह के लापता होने के मामले में दिल्ली पुलिस कॉमेडी शो के सेट पहुंचीं. दिल्ली पुलिस गुरुचरण सिंह को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए सभी सीसीटीवी फुटेज को स्कैन कर रही है, लेकिन एक्टर ने क्योंकि अपना फोन पालम इलाके में छोड़ दिया था, इसलिए लापता 'सोढ़ी' का पता लगाना पुलिस के लिए एक चुनौती बन रहा है.

पुलिस जांच के अनुसार, TMKOC के कई अभिनेता गुरुचरण सिंह के संपर्क में थे. अभिनेता के ठिकाने का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस शो के सेट पहुंची थी. सेट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 'इस हफ्ते दिल्ली पुलिस ने हमारे सेट का दौरा किया और उन एक्टर्स से बात की जो गुरुचरण सिंह के संपर्क में थे. सभी ने पुलिस का सपोर्ट किया है.'

जैसा कि नीला फिल्म्स के प्रोडक्शन प्रमुख सोहिल रमानी ने बताया कि, 'दिल्ली पुलिस ने हमारे सेट का दौरा किया था. हम गुरुचरण सिंह के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही मिल जाएंगे.' बता दें कि गुरुचरण के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट और प्रोडक्शन टीम के सभी लोग इस घटना से हैरान और परेशान हैं. वे हर दिन उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.