नकली शराब को लेकर मंडी, सुंदरनगर और बल्ह में कई जगह पुलिस के छापे
- By Arun --
- Sunday, 04 Jun, 2023
Police raids at many places in Mandi, Sundernagar and Balh regarding spurious liquor
मंडी:हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में नकली होलोग्राम और मार्का स्टीकर वाली शराब मामले में रोजाना हो रहे नए-नए खुलासों को देखते हुए मंडी पुलिस भी अलर्ट है। पिछले कुछ दिन में जिले भर में नकली शराब को लेकर संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे गए हैं। जिले भर में पुराने आरोपियों के ठिकानों और संदिग्ध स्थानों पर छापे मारे गए हैं। पुलिस जहरीली शराब मामले के पुराने आरोपियों की गतिविधियों पर भी नजर रख रही है। पुलिस टीमों ने सबसे अधिक सुंदरनगर, मंडी और बल्ह में विभिन्न जगह छापे मारे हैं। इस दौरान कुल सात मामले पंजीकृत भी हुए हैं, लेकिन इनमें कोई भी मामला जहरीली शराब का नहीं हैं। जिले में दिन-रात वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है।
बता दें कि जहरीली शराब पीने से मंडी के सुंदरनगर में 18 जनवरी 2021 को आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में गौरव मिन्हास मुख्य सरगना था। इस प्रकरण में सुंदरनगर के कुछ शराब ठेकेदार और अन्य लोग भी शामिल रहे हैं। उधर, ऊना के बहडाला में एक बार फिर से 26 मई को नकली शराब पकड़े जाने के बाद गौरव मिन्हास फिर से अपने कारोबार को लेकर चर्चा में आया है। उधर, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने जहरीली शराब मामले को देखते हुए जिले में अलर्ट किया है। सभी थानों और चौकियों को संदिग्धों पर नजर रखने को कहा है।
धर्मपुर और मंडी में पकड़ी 57 पेटी शराब
उधर जिला पुलिस ने नाके लगाए हैं। इसी के चलते जिले के मंडी और धर्मपुर में देसी शराब की 57 पेटियां पकड़ी गई हैं। यह शराब अलग-अलग वाहनों से पकड़ी गई है। मंडी में पुलिस ने युवक से 15 पेटी तो धर्मपुर में कार से छह पेटी और टाटा सूमो से 40 पेटी शराब बरामद की है। हालांकि, कई मामलों में रोजाना शराब पकड़ी जा रही है।
वोल्वो बसों, होटल, ढाबों का किया जा रहा निरीक्षण
पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग ने जिले में विशेष अभियान चलाया है। इस दौरान वाहनों, बाहरी राज्यों की गाड़ियों, होटल, ढाबों, वोल्वो बसों की चेकिंग के अलावा संदिग्ध स्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है।