पति को नहर में धक्का देकर मौत के घाट उतारने वाली पत्नी व सास को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, 2 दिन का पुलिस रिमांड,
पति को नहर में धक्का देकर मौत के घाट उतारने वाली पत्नी व सास को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, 2 दिन क
पति गुरदीप का शव मडौली नहर में तैरता मिला
डेराबस्सी, 23 जुलाई ।
डेराबस्सी के गांव रामपुर सैनीयां के युवक को उसकी पत्नी और सास द्वारा नहर में धक्का देकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दोनों बेटी प्रीति कौर और सास सिंदर कौर को शनिवार डेराबस्सी कोर्ट में पेश किया जिनका दो दिन का पुलिस रिमांड मिला है। इस बीच गंडा खेड़ी से आगे गांव मड़ौली नहर से सुबह गुरदीप सिंह का शव बरामद किया गया। जिसे डेराबस्सी सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस ने वारिसों को सौंप दिया। पुलिस की जांच मुताबिक पति गुरदीप की हत्या का मुख्य कारण उसका शक्की स्वभाव होना बताया गया है। पुलिस ने गांव छत जीरकपुर से मृतक की पत्नी प्रीति कौर और सास सिंदर कौर से हत्या के साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यहां बता दें कि गुरदीप सिंह (25) पुत्र संतोष कुमार निवासी गांव रामपुर सैनीयां को पत्नी प्रीति व सास शिंदर कौर ने उस समय नहर में धकेल दिया था जब वह अपनी पत्नी व सास के कहने पर घर में शांति के लिए नारियल नहर के पानी में बहा रहा था। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। थाना प्रमुख जसकंवल सिंह सेखों ने बताया कि पुलिस ने अपराध के दिन इस्तेमाल किए गए एक्टिवा स्कूटर की बरामदगी सहित साक्ष्य जुटाने के लिए दोनों आरोपियों की दो दिन की रिमांड ली है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।