पुलिस की आपराधिक, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के मामलों में कारगुज़ारी

पुलिस की आपराधिक, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के मामलों में कारगुज़ारी

NDPS and Arms Act Cases

NDPS and Arms Act Cases

एनडीपीएस,लूटमार,स्नैचिंग,आर्म्स एक्ट,घरों और वाहन चोरी के आलावा शराब तस्करी के मामलों को सुलझाया।

पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में नशीले इंजेक्शन और कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपियों को किया काबू।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। NDPS and Arms Act Cases: यूटी साउथ डिविजन का हरदम एक्टिव मोड़ में रहने वाले थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने एनडीपीएस और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है।पुलिस आए दिन आरोपियों की धरपकड़ कर रही है।जब पुलिस ने दो अलग अलग अलग मामलो में नशीले इंजेक्शन और कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी नशीले इंजेक्शन सप्लाई करने वाले रामदरबार निवासी 21 वर्षीय पूरन उर्फ ​​प्राचीन और कमानीदार चाकू रखने वाले की पहचान गांव फेदा के रहने वाले 24 वर्षीय शाहरुख के रूप में हुई है।

केस नंबर एक।

जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना 31 पुलिस ने ड्रग तस्करों पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है। चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल एसआई गुरविंदर सिंह 3 मार्च को पुलिस पार्टी के साथ रामदरबार में पैट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस रामदरबार स्थित सरकारी शौचालय के नजदीक पहुंची तो जंगल क्षेत्र की ओर समय करीब तो लगभग 4.30 बजे का होगा।एक पैदल शख्स रेलवे ट्रैक की और से आ रहा था। पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से पीछे की तरफ मुड़ गया। जब पुलिस को मामले में शक हुआ था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।और पेंट की दाहिनी जेब से कुछ सामान फेंकने की कोशिश की। पुलिस ने उसका हाथ पकड़ लिया एक पॉलीथिन बरामद की।जिसमें ब्यूप्रेनॉर्फिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन आईपी ब्यूप्रिजेसिक (01 एमएल प्रत्येक) के 12 इंजेक्शन आईपी 05 एमएल के 12 इंजेक्शन थे। जो इसके लिए कोई लाइसेंस/परमिट दिखाने में विफल रहा। वेरिफाई करने पर उसने अपना नाम पूरन बताया। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना 31 में कुल अलग अलग 8 मामले दर्ज पाए गए है।

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पिछला आपराधिक रिकॉर्ड:-

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पूरण के खिलाफ  23 नवंबर 2010 को धारा 380,457,411 आईपीसी के तहत थाना -31,

5 दिसंबर 2010 को धारा 457,380,411 आईपीसी।

25 मई 2011 को धारा 392,34 आईपीसी पीएस-31

28 नवंबर 2012 को धारा 380,411 आईपीसी पीएस.31

26 जुलाई 2014 को धारा 341, 506, 34 आईपीसी पीएस 31

11 नवंबर 2014 को धारा 147,148,149,323,506 पीएस 31

26 जून 2023 को धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना 31 

धारा  323, 354, 354डी, 379, 356, धारा 325 आईपीसी, पीएस-31 में मामला दर्ज पाया गया है।

2
केस नंबर दो।

थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने दूसरे मामले में कमानीदार चाकू रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान 
गांव फेदा के रहने वाले 24 वर्षीय शाहरुख के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कमानीदार चाकू बरामद कर लिया। जानकारी के मुताबिक पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल हैड कांस्टेबल अजमेर अपनी टीम के साथ 3 मार्च को एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे। समय करीब 6 बजकर 20 मिनट का होगा। जैसे हीं पुलिस पार्टी सैक्टर 47 स्थित सी/डी टर्न के पास पहुंची तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक गांव फेदा में रहता है। वह सैक्टर 47 टर्न के पास चाकू लेकर बैठा है।और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकता है। पुलिस मामले की सूचना पाते ही उस युवक के पास पहुंची तो पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से कमानीदार चाकू बरामद कर तुंरत मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

थाना 31 पुलिस का पिछला आपराधिक वारदातों का रिपोर्ट कार्ड। मामलों को सुलझाया। रिकवरी भी की।

थाना 31 पुलिस की टीम ने हाल ही में एरिया से चाकू की नोक पर मोबाइल फोन और पर्स लूटमार करने वाले दो शातिर आरोपियों को 3 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान सेक्टर 20 के रहने वाले साहिल और नवीन के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छिन गया मोबाइल फोन पर और नगदी पूरी रिकवरी कर ली थी। 

केस नंबर दो।

थाना 31 पुलिस ने एरिया से वाहन और हैंडलूम का कीमती सामान चोरी करने वाले आरोपी को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान भांकरपुर मोहाली के रहने वाले मिंटू कुमार के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार मोटरसाइकिल 2 डिससेबल ,एक एक्टिवा स्कूटर 12 व्हील्स, और हैंडलूम आर्टिकल्स कीमती सामान बरामद किया था।

केस नंबर 3

पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान राम दरबार के रहने वाले दीपक बोहित के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 13.45 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।

केस नंबर चार।

पुलिस ने अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने वालों को गिरफ्तार किया था। पुलिस  ने मामले में 48 हॉफ (375 एमएल इच मार्का एम्पायर नंबर मोटा संतरा स्पाइस्ड कंट्री लिकर और दूसरे मामले में 98 हॉफ (180 एमएल इच मार्का एम्पायर नंबर मोटा संतरा देसी शराब स्पाइस्ड कंट्री लिकर बरामद की थी। पुलिस ने लूटमार करने वाले गिरोह का 4 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर राम दरबार के रहने वाले आरोपी सतपाल,आकाश,अंगीद और राहुल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में आरोपियों के कब्जे से छीना गया पूरा समान बरामद कर लिया था।
पुलिस  ने कार पर जाली नबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसकी पहचान सैक्टर 47 के रहने वाले शुभम के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो कारे बरामद की थी। आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज भी पाए गए थे। पुलिस ने दो कारे चोरी करने के मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान रविंदर और दिनेश के रूप में हुई थी। पकड़े गए आरोपी चोरी की गई कारो पर जाली नबर प्लेट लगाकर घूमते थे।और दूसरे वाहनों से बैटरी चोरी करते थे।इस गिरोह को तीन सदस्य चलाते थे। 
पुलिस ने अवैध रूप से 16 हॉफ मार्का चार्ली रम,46 क्वार्टर,8 हॉफ, आरोपी के कब्जे से बरामद किए थे।
पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले रामदरबार निवासी आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया था पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 13.10ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। 
पुलिस ने 60 हॉफ रॉयल जनरल शराब के बरामद की। आरोपी की पहचान बहलाने के रहने वाले बृजेश के रूप में हुई थी। 
पुलिस ने राम दरबार के रहने वाले आरोपी प्रदीप को अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया था आरोपी के कब्जे से 98 निप्पस बरामद किए थे।
पुलिस ने अवैध रूप से शराब की सप्लाई के मामले में आरोपी विशाल को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से 150 क्वार्टर्स बरामद किए थे। पुलिस ने कमानीदार चाकू और कार के शीशे तोड़कर आग लगाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान कमानीदार चाकू रखने वाले हल्लो माजरा निवासी देव कुमार और और कार के शीशे तोड़कर आग लगने वाले आरोपी की पहचान हरिओम के रूप में हुई थी। 
पुलिस ने मोबाइल फोन स्नेचिंग के प्रयास में दो नाबालिग आरोपी को हिरासत में। एवं ई-रिक्शा से बैटरियां चोरी का आरोपी को गिरफ्तार किया था। चोरी के एक्टिवा स्कूटर पर जाली नंबर लगाकर घूमने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई थी। पुलिस ने कमानीदार चाकू रखने के मामले में राम दरबार निवासी आरोपी विनोद को गिरफ्तार किया था।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज थे। थाना 31 पुलिस की टीम ने भगवान के घरों को अपना निशाना बनाने वाले आरोपियों की धरपकड़ की थी। पकड़े गए आरोपी की पहचान जगतपुरा के रहने वाले गुरविंदर के रूप में हुई थी। पुलिस ने मामले में ऑटो भी कब्जे में लिया था। आरोपी के कब्जे से मंदिर से चोरी किया डोनेशन बॉक्स के अलावा नकदी और अन्य सामान बरामद किया था। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गूगल पे के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी कैब चालक समेत दो को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले राम दरबार निवासी आरोपी विजय को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 17 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। पुलिस ने नशीली इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले आरोपी आकाश को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 7 नशीले इंजेक्शन बरामद किए थे। जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज पाए गए थे। इसके अलावा थाना पुलिस की टीम ने कई आपराधिक एनडीपीएस के मामलों में आरोपियों की लगातार धर पकड़ की है।