चुनावों को लेकर पुलिस ने चलाई चैकिंग मुहिम
चुनावों को लेकर पुलिस ने चलाई चैकिंग मुहिम
मोहाली। चुुनावों के मद्देनजर थाना खरड़ सिटी, खरड़ सदर तथा थाना बलौंगी के एसएचओ द्वारा पुलिस पार्टी समेत विशेष नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग की गई। वहीं क्षेत्र में स्थिल होटलों, रैस्टोरेंटस तथा पीजी सैंटरों की जांच भी की जा रही है। पुलिस द्वारा होटलो, रैस्टोरेंटस तथा पीजी सैंटरों में रह रहे मेहमानों सबंधी जानकारी भी हासिल की गई। इस अवसर पर बलौंगी थाना के एसएचओ इंस्पैक्टर सुनील कुमार ने होटल, रैस्टोरेंटस तथा पीजी सैंटर मालिको को अपील करते हुये कहा कि वह अपने मेहमानों सबंधी पूरी जानकारी पहचान पत्रों समेत पुलिस स्टेशन में दें। उन्होने हथियार धारकों को भी अपील की कि विधान सभा चुनावों से पहले पहले अपने अपने हथियार थाने में जमा करवा दें, अन्यथा हथियारों के लाईसेंस रद्द कर दिये जायेगें और बनती कानूनी कार्रवाही की जायेगी। खरड़ पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में स त सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे है। थाना सिटी खरड़ के एसएचओ इंस्पैक्टर विजय कुमार शर्मा द्वारा शहर के अलग अलग हिस्सों में नाकाबंदी करके खरड़ पुलिस तथा पैरा मिल्टरी फोर्स द्वारा वाहनों की चैकिंग की गई। इस अवसर पर एसएचओ ने कहा कि विधान स ाा चुनावों मद्देनजर शहर में बाहर से आने वाले वाहनों पर पूरी नजर रखी जा रही है और शहर में स त सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि चुनावों के दौरान किसी भी समाज विरोधी तत्व को माहौल खराब करने की इजाजत नही दी जायेगी। इस अवसर पर उन्होने शहरवासियों को अपील करते हुये कहा कि पुलिस और सिविल प्रशासन को पूरा सहयोग दें। उन्होने कहा कि शहर में जगह जगह नाकाबंदी करके चौबीस घंटे पैट्रोलिंग की जा रही है।