अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस ले रही हिंदू पंचांग का सहारा, खास तिथि पर DGP ने सावधानी बरतने के दिए निर्देश
UP Crime Control
UP Crime Control: उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य में अपराध का ग्राफ मापने और उसे कंट्रोल करने के लिए अब एक नया तरीका अपनाने जा रही है. प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार ने अपने सभी अफसरों को यह निर्देश किया है कि वे जिले में अमावस्या और इसके आसपास के अपराधों की मैपिंग करे और हॉटस्पॉट को चिन्हित करे. इसके बाद क्राइम कंट्रोल की कार्य योजना तैयार की जाए.
अमावस्या के आस-पास ज्यादा क्राइम होता है (More crime happens around Amavasya)
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ने सभी जिलों और पुलिस कमिश्नरेट में हुई वारदात का विश्लेषण किया है, जिसके बाद यह तथ्य निकलकर सामने आया है कि हिंदू पंचांग के मुताबिक कृष्ण पक्ष के दौरान अपराध ज्यादा होते हैं. खास बात ये है कि अमावस्या से एक हफ्ता पहले और उसके एक हफ्ते बाद तक रात में ज्यादा वारदातें होती हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस दौरान रात में अंधेरा ज्यादा घना होना है. अमावस्या में रात सबसे अधिक काली होती है. ऐसे में अपराधी ज्यादा क्राइम को अंजाम देते हैं.
पंचांग के मुताबिक होगा पुलिस का एक्शन प्लान (Action plan of police will be according to almanac)
अब हिंदू पंचांग के मुताबिक हर महीने के कृष्ण पक्ष और अमावस्या को विशेष तौर पर चिन्हित किया जाएगा. अमावस्या से एक हफ्ते पहले और उसके बाद पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी. क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम यूपी 112 के जरिए जो सूचना मिलेगी, उसका मिलान करते हुए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा.
सितंबर और अक्टूबर में अमावस्या के लिए तैयारी (Preparing for the New Moon in September and October)
यूपी पुलिस के मुखिया ने सितंबर की 14 और अक्टूबर की 14 तारीख का उदाहरण देते हुए कहा कि यह अमावस्या की तारीख है और इससे पहले और इसके बाद की घटनाओं की ट्रैकिंग की जाएगी, इसके बाद योजना तैयार की जाएगी. जहां-जहां अपराध हुआ, उसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
यह पढ़ें:
मामूली की बात को लेकर साधु वेशधारी व्यक्ति ने की 5 साल के बच्चे की सड़क पर पटक-पटकर कर हत्या
बाराबंकी का यह साधू क्यों खोद रहा अपनी ही कब्र? वजह ऐसी कि पकड़ लेंगे माथा
गंदी फिल्म देख भाई ने 8 वर्षीय चचेरी बहन से किया दुष्कर्म का प्रयास, विफल होने पर की हत्या