जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में पुलिस, शिक्षा, खेल व अन्य कर्मचारी व अधिकारियों को किया सम्मानित

जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में पुलिस, शिक्षा, खेल व अन्य कर्मचारी व अधिकारियों को किया सम्मानित

Republic Day Celebrations

Republic Day Celebrations

विकास कार्यो एवं जनकल्याणकारी नीतियों को दर्शाने वाली झांकियों का शानदार प्रदर्शन

पंचकूला 26 जनवरी: Republic Day Celebrations: गणतन्त्र दिवस समारोह में कालका की विधायक शक्तिरानी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा पुलिस, हरियाणा सशस़्त्र पुलिस, महिला विंग, गृह रक्षी, एनसीसी सीनियर, जूनियर, स्काउट गाईड की प्लाटूनों की परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी।

जिला स्तरीय समारोह में विधायक ने 9 स्वतन्त्रता सेनानियों के परिवारजनों, 7 वार विडो के अलावा संविधान सभा के वंशज जसपाल सिंह मलिक व 19 सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस, शिक्षा, खेल व अन्य कर्मचारियों सहित कर्मचारी व अधिकारियों को सम्मानित किया। समारोह में विभिन्न स्कूली बच्चों ने पीटी डम्बल और सूर्यनमस्कार की शानदार प्रस्तुती दी। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों ने हरियाणा की शान हरियाणवी गीत व पंजाबी गिद्वा, देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न विभागों के विकास कार्यो एवं जनकल्याणकारी नीतियों को दर्शाने वाली 15 झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इसमे पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देने वाली वन मण्डल मोरनी की झांकी प्रथम, शिक्षा विभाग की कुशल बिजनेस चैलेेंज झांकी देशभर में 5वें और जिला स्तरीय समारोह में द्वितीय स्थान पर रही। डीआरडीए की प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा उत्थान व सोलर उर्जा पर आधारित झांकी तीसरे स्थान पर रही। 

समारोह में मार्च पास्ट प्लाटून की सीनीयर डिविजन में आईटीबीपी भानू ने प्रथम, हरियाणा महिला पुलिस विंग द्वितीय तथा एनसीसी सीनियर विंग सेक्टर 1 की प्लाटून तीसरे स्थान पर रही। मार्च पास्ट की जूनियर डिविजन में एनसीसी जूनियर लड़के प्रथम, सेंट सोल्डर डिवाईन स्कूल द्वितीय की प्लाटून तथा सतलुज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की प्लाटून तीसरे स्थान पर रही।