Police crackdown on drug mafia, opium cultivation caught in Kufri, Shimla

कुफरी के पास पकड़ी गई अफीम को खेती, नशा माफिया पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई

Police crackdown on drug mafia, opium cultivation caught in Kufri, Shimla

Police crackdown on drug mafia, opium cultivation caught in Kufri, Shimla

शिमला:शिमला पुलिस ने कुफरी के पास अफीम की खेती पकड़ी है। पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती पकड़ी है। पुलिस टीम ने आरोपी के खेतों से 3720 अफीम के पौधे बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी गुपचुप तरीके से भारी मात्रा में आफीम की खेती कर रहा था। इसी बीच किसी ने अफीम की खेती की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खेतों में छापेमारी कर अफीम के पौधों की खेप बरामद की हैै। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी पिछले कितने सालों से अफीम की खेती कर रहा था और इसके साथ कौन कौन लोग शामिल हैं। एसपी संजीव गांधी के शिमला में कार्यभार संभालने के बाद पुलिस की कार्रवाई नशा माफिया में हडक़ंप मच गया है।

प्रदेशभर में नशा तस्करी के जितने मामले दर्ज किए गए हैं उसमें 25 प्रतिशत मामले शिमला पुलिस ने पकड़े हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम ने कुफरी के कुन्नी गांव छापेमारी करके हरि सिंह और दवेंद्रा के कब्जे से 539 ग्राम भुक्की और उनके खेतों से अफीम के 3720 पौधे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सूचना मिली कि गांव कुन्नी, डाकघर कुफरी में हरि सिंह के व्यक्ति ने अफीम की खेती करता है। उसने अपने खेत में अफीम के पौधे उगाए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एसआईयू टीम ने एएसपी सुनील नेगी के नेतृत्व में छापेमारी की। पुलिस ने मौके पर खेत में अफीम के पौधे उखाड़े और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आागमी कार्रवाई शुरू कर दी है।