पुलिस ने दो नशा तस्कर अफीम समेत काबू किए
पुलिस ने दो नशा तस्कर अफीम समेत काबू किए
मोहाली। पुलिस ने दो नशा तस्करों को काबू किया। उनके पास से पुलिस को 500 ग्राम अफीम बरामद की है। इनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपियों क पहचान बलविंदर सिंह उर्फ गुड्डू निवासी मुल्लांपुर गरीबदास और फकरे आलम निवासी ककराला जिला बुदायूं के रूप में हुई है । आरोपियों के काबू करने की पुष्टि एसएसपी विवेकशील सोनी ने की। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बलौंगी क्षेत्र में नशे तस्करी की वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं। इसके बाद सूचना को आधार बनाते हुए बलौंगी थाना पुलिस और सीआईए ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर वाहनों की चेंकिंग शुरू कर दी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे बलविंदर व फकरे आलम पुलिस को देख रूक गए और फिर रास्ता बदलकर भागने की कोशिश की। पुलिस दोनों का पीछा करके काबू कर लिया, जिनकी तलाश दौरान कब्जे से अफीम बरामद हुई। वहीं पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो फकरे आलम ने बताया कि अफीम की खेप यूपी से लाता है।