पुलिस ने नशीले कैप्सूल की तस्करी करने वाले आरोपी तस्कर को किया काबू
पुलिस ने नशीले कैप्सूल की तस्करी करने वाले आरोपी तस्कर को किया काबू
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते चंडीगढ़ पुलिस ने नशे, शराब की तस्करी, जुआ, सट्टा को लेकर लगातार अभियान चला रखा है। पुलिस उक्त मामले में आरोपियों की लगातार धड़ पकड़ कर रही है। वहीं एक बार फिर थाना- 31 पुलिस ने नशीले कैप्सूल की तस्करी करने वाले आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान गांव दड़वा के रहने वाले 37 वर्षीय रिज़वन अली के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना- 31 के सब इंस्पेक्टर अख्तर हुसैन अपनी टीम के साथ मंगलवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस कालीबाड़ी लाइट प्वाइंट के पास पहुंची तो थ्री बीआरडी की तरफ से आ रहा शख्श पुलिस पार्टी को देख कर पीछे की तरफ मुड़ गया। जब पुलिस को मामले में शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ के दौरान तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी के कब्जे से 480 पैरासिटामोल, डाइसिलोमाइन, हाइड्रोक्लोराइड और ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी को जिला अदालत में पेश किया। पकड़ा गया आरोपी तस्कर पीछे से यूपी के देवबंद जिला सहारनपुर का रहने वाला है। थाना-31 पुलिस एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के मामलों में कई शातिर आरोपियों की धर पकड़ कर चुका है। और उनका अभियान लगातार जारी है।