पुलिस ने गैंगस्टर के गुर्गे को पिस्टल समेत किया काबू
- By Vinod --
- Saturday, 29 Oct, 2022
Police caught gangster
Police caught gangster's- चंडीगढ़ पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर लारेंस गैंग के आरोपी गुर्गे मोहित भारद्वाज (32) को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान बापू धाम कॉलोनी के रहने वाले मोहित भारद्वाज के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से यूएसए मेड पिस्टल भी बरामद की गई है।
चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने उसकी गिरफ्तारी की है। पुलिस का कहना है कि वह गैंगस्टर दीपक उर्फ टीनू से काफी क्लोज है। टीनू हाल ही में पंजाब पुलिस की कस्टडी से भाग गया था और हाल ही में पकड़ा गया है। वह सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी है। बता दें कि टीनू मानसा पुलिस की सीएआई स्टाफ की कस्टडी से फरार हुआ था। दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ा था।
आईटी पार्क थाना पुलिस ने मोहित के खिलाफ आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है। इलाका मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर मोहित का 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। उसने शुरुआती पूछताछ में बताया कि जुलाई, 2022 में पंजाब पुलिस का सब-इंस्पेक्टर प्रीतपाल सिंह चंडीगढ़ आया था।
दीपक उर्फ टीनू के कहने पर उसने प्रीतपाल को सुविधा मुहैया करवाई थी। उसने प्रीतपाल के लिए क्लब में पार्टी आर्गेनाइज करवाई थी। वहीं प्रीतपाल को शॉपिंग के लिए भी ले गया था। पुलिस को पता चला है कि आरोपी मोहित संपत नेहरा का क्लासमेट है। आरोपी मोहित लारेंस गिरोह का एक्टिव सदस्य है। पुलिस मोहित से आगे अहम जानकारियां हासिल करने में लगी है। बारहवीं पास मोहित अविवाहित है और गाड़ियों की सेल-पर्चेज का काम करता है।