पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल को किया काबू

पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल को किया काबू

पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल को किया काबू

पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल को किया काबू

पकड़े गए दोनों आरोपी पुलिस की यूनिफॉर्म डालकर गाड़ी में घूम रहे थे।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। यूटी पुलिस के डिस्टिक क्राइम सेल ने फर्जी सब इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान हरियाणा के जिला अंबाला के रहने वाले 24 वर्षीय तेजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। जबकि आरोपी महिला की पहचान 25 वर्षीय डेराबस्सी की रहने वाली एक महिला के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते डिस्टिक क्राइम सेल के एएसआई राहुल भारद्वाज अपनी टीम के साथ थाना 49 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली थी। एक चंडीगढ़ नंबर की टोयोटा कोरोला गाड़ी में दो संदिग्ध पुलिस की वर्दी में है। पुलिस ने मामले में तुरंत सेक्टर 49 गुरुद्वारा के पास नाका लगाकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगी। इसी दौरान एक टोयोटा कोरोला गाड़ी आई। जिसमें चालक द्वारा चंडीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर की यूनिफॉर्म डाल रखी थी  जबकि उसके साथ वाली सीट पर महिला कॉन्स्टेबलने यूनिफार्म डाल रखी थी।  आरोपियों द्वारा खुद को चंडीगढ़ पुलिस के पुलिस अधिकारी के रूप में प्रतिरूपित किया। दोनों आरोपियों द्वारा अपना पहचान पत्र दिखाया गया। लेकिन उनका पहचान पत्र चंडीगढ़ पुलिस के पहचान पत्र की तुलना में नकली पाया गया।  दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से चंडीगढ़ पुलिस का फर्जी पहचान पत्र  के अलावा5 और अन्य पुलिस के आईडी कार्ड बरामद हुए हैं। जिनकी  पुलिस जांच कर रही है।
सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।