आगरा में 28 बांग्लादेशियाें काे पुलिस ने पकड़ा, 20 हजार रुपए देकर पार किया था बॉर्डर
Bangladeshi Citizen In Agra
आगरा : Bangladeshi Citizen In Agra: सिकंदरा की आवास विकास कालोनी में 28 बांग्लादेशी घुसपैठियाें ने पूरी बस्ती बसा रखी थी। खाली मैदान में 80 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियां बना रखी थीं। यहां कूड़ा बीनने और बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण(biomedical waste disposal) का काम करते थे। जी-20 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के आगमन से पहले खुफिया एजेंसियों की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की आधी रात को छापा मारा। वहां 28 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें 15 महिलाएं व 13 पुरुष हैं। उनके साथ 12 बच्चे भी शामिल हैं। घुसपैठियों से 35 कूटरचित आधार कार्ड व एक पैनकार्ड बरामद किया है।
खुफिया एजेंसियों से मिली थी जानकार / Information was received from intelligence agencies
पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से आवास विकास कालोनी में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की जानकारी मिली थी। जिन्होंने कूटरचित आधार कार्ड बनवा रखे हैं। खुफिया एजेंसियों और प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा आनंद कुमार शाही के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार की आधी रात को सेक्टर 14 में झुग्गी-झोपड़ियों पर कार्रवाई की। यहां से बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। उनके साथ 12 बच्चे भी हैं। जिनमें आठ की आयु तीन महीने से सात वर्ष है। जबकि चार की आयु 12 से 18 वर्ष के बीच है।
पूछताछ करने पर बांग्लादेशी हालिम ने बताया कि वह काली का बाड़ी थाना मौरलगंज जिला बरौरहाट बांग्लादेश का रहने वाला है। यहां पर करीब 12 वर्ष से रह रहा है। वह बांग्लादेश के नागरिकों को एजेंट की मदद से घुसपैठ कराता है। जिसमें बांग्लादेश के कोटा थाना उभयनगर की रहने वाली रहीमा पत्नी रहीश उसकी मदद करती है। वह और रहीमा बांग्लादेशी एजेंट को 15 से 20 हजार रुपये देते हैं।
चार के पास पासपोर्ट और भारतीय वीजा / Four have passport and Indian visa
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार 32 घुसपैठियों के साथ में चार अन्य लोगों को भी पकड़ा था। इन सभी के पास बांग्लादेश के पासपोर्ट और भारतीय वीजा है। जिनमें दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा है। अवैध रूप से रहने वाले हलीम की पत्नी और बेटी वीजा पर यहां आए थे। इनमें अवैध रूप से रहने वाले हलीम की पत्नी व बेटी भी है।
ये हुए गिरफ्तार / he was arrested
हालिम (निवासी जिला बरौरहाट), फारूक, जूएल शेख,गोबिंदो, हसन, मनीरुल शेख, शिराज शेख़, कुरबान शेख, बिश्ती पत्नी बिलाल, सुनाली पत्नी शिराज,जोशीना खातून पत्नी मनीरूल शेख, ब्यूटी पत्नी फारूक (सभी निवासी जिला खुलना),रविउल शेख, सूमी पत्नी रविउल शेख (सभी निवासी जिला नदिया), साबिर, रूस्तम शेख, जूली पत्नी साविरक, राशिदा पत्नी बाबू शेख, रोशनआरा पत्नी अफजल, रहीमा पत्नी रहीश व शलमा पत्नी बक्कल (सभी निवासी जिला उभयनगर), मोहम्मद बबलू, बिलाल, परवेज शेख,फातिमा शेख पत्नी बबलू खान, मोबिना पत्नी असलम, प्रिया पत्नी परवेज शेख (सभी निवासी जिला जसौर)
भेजा जाएगा जेल / will be sent to jail
पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि अवैध रूप से रहने वाले 28 बांग्लादेशियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित प्रपत्र की मदद से आधार कार्ड बनवाने एवं विदेशी विषयक अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इन सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
यह पढ़ें:
नोएडा में नशे में धुत युवक-युवती का मॉल के बाहर हाई वोल्टेल ड्रामा, गार्ड से की हाथापाई
थाने में कॉन्स्टेबल से बॉडी मसाज करा रहीं थी महिला थाना प्रभारी, यूपी पुलिस का वीडियो वायरल