पुलिस नें ट्रैक्टर बैट्ररी चोर गैंग किया पर्दाफाश, कबाडी सहित 4 काबू
BREAKING
प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला, 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा! 'कांटे वाले बाबा' चर्चा में; कांटों पर ही लेटते, कांटे ही ओढ़ते, फिर डमरू बजाते, महाकुंभ में अलग ही आकर्षण का केंद्र बने, आप देखिए केंद्र के सरकारी कर्मचारियों लिए बड़ी खुशखबरी; 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दी गई, जानिए केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने क्या बताया? हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए

पुलिस नें ट्रैक्टर बैट्ररी चोर गैंग किया पर्दाफाश, कबाडी सहित 4 काबू

पुलिस नें ट्रैक्टर बैट्ररी चोर गैंग किया पर्दाफाश

पुलिस नें ट्रैक्टर बैट्ररी चोर गैंग किया पर्दाफाश, कबाडी सहित 4 काबू

पचंकूला 29 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पचंकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना रायपुररानी निरिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में उप.नि. जसबीर सिंह के द्वारा ट्रैक्टरो की बैट्ररिया चोरी करनें वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विरेन्द्र् सिंह उर्फ काला पुत्र गुरमीत सिंह, अभिषेक पुत्र दर्शन कुमार , अभिषेक पुत्र कर्माचंद वासीयान गाँव हगोंला रायपुररानी जिला पचंकूला तथा कबाडी आरोपी उमेश कुमार चौरसिंया पुत्र बाली राम वासी गांव मठिया जिला खुशीनगर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक थाना रायपुररानी में दिनांक 16 मार्च 2022 को सन्दीप कुमार पुत्र सुरेश पाल वासी गाव हंगोला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिंनांक 16 मार्च 2022 की रात को किसी अन्जान व्यकित नें खडे ट्रैक्टर की बैट्ररी चुरा ली । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें आगामी अनुसंधान करते हुए उपरोक्त मामलें में कल दिनांक 28 मार्च को 4 आरोपियो को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो में से एक आरोपी उमेश कुमार जो कि कबाडी कार्य करता था उपरोक्त अन्य तीन आरोपियो रायपुररानी क्षेत्र से ट्रैक्टर की बैट्ररिया चोरी करके कबाडी को बेच देते थे । औऱ आरोपियो नें पुछताछ के दौरान बताया कि उन्होनें 18 बैट्ररी चोरी की वारदतों को अन्जाम दिया है और आरोपियो के पास से 4 ट्रैक्टर बैट्ररी को बरामद किया गया जिन आरोपियो को आज पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा ताकि आरोपियो के साथ अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जाये और आरोपियो के पास से चोरीशुद्वा बैट्ररिया को बरामद किया जा सके ।