पुलिस ने पंजाब और चंडीगढ़ में अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायरो का किया भंडाफोड़, दो आरोपी महिला समेत 5 काबू

पुलिस ने पंजाब और चंडीगढ़ में अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायरो का किया भंडाफोड़, दो आरोपी महिला समेत 5 काबू

Police Busted interstate Drug Suppliers in Punjab

Police Busted interstate Drug Suppliers in Punjab

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से हेरोइन,क्रैक बॉल और ड्रग मनी के 45 हजार रुपए बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Busted interstate Drug Suppliers in Punjab: यूटी पुलिस के थाना एएनटीएफ और क्राइम ने पंजाब और चंडीगढ़ में अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायरो का भंडाफोड़ कर दो आरोपी महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान डडु माजरा के रहने वाले रजत,सैक्टर 26 बापूधाम कॉलोनी की रहने वाली 45 वर्षीय महिला, सैक्टर 25 के रहने वाले 28 वर्षीय अजय, पंजाब के जलालाबाद जिला फाजिल्का की रहने वालीं 28 वर्षीय महिला और जिला फाजिल्का के रहने वाले 42 वर्षीय बलकार सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने 54.91 ग्राम हेरोइन, 05 क्रैंक बॉल 2.04 ग्राम और ड्रग मनी 45 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने जिला अदालत के समक्ष पेश किया। और उनके सहयोगियों/ड्रग्स सप्लायर को पकड़ने के लिए पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया गया है ताकि ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना एएनटीएफ की टीम 13 अप्रैल को डड्डू माजरा से आरोपी रजत को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने 15.36 ग्राम हेरोइन और 05 क्रैक बॉल 2.04 ग्राम बरामद की। पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना एएनटीएफ की टीम ने 15 अप्रैल को बापू धाम सैक्टर 26 की रहने वाली 45 वर्षीय आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने 21.90 ग्राम हेरोइन बरामद की। इसके अलावा पुलिस ने सैक्टर 25 निवासी आरोपी ड्रग तस्कर अजय को मामले में गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 04.38 ग्राम हेरोइन और ड्रग मनी के 45 हजार रुपए बरामद किए। पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा थाना क्राइम की टीम ने 14 अप्रैल को जलालाबाद जिला फाजिल्का की रहने वाली 28 वर्षीय आरोपी महिला और आरोपी बलकार सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से 35.17 ग्राम हेरोइन बरामद की।