पुलिस ने एनडीपीएस के दो अलग अलग मामलो में इंटरनेशनल गैंग की किया पर्दाफाश, महिला समेत 4 काबू

Police Busted an International Gang
ऑपरेशन सैल के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।
भारी मात्रा में रिकवरी के आलावा हथियार भी बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Busted an International Gang: यूटी पुलिस का अहम विभाग माने जाने वाले और ऑपरेशन सैल के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम को फिर एक बार बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनडीपीएस के दो अलग अलग मामलो में इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश कर महिला समेत 4 आरोपी ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में रिकवरी के आलावा हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस मामले को लेकर वीरवार शाम करीब साढ़े 4 बजे सैक्टर 9 स्थित यूटी पुलिस मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने जा रही है।इस मामले की मुख्य अपडेट जल्द दी जाएगी।