मथुरा : गोवर्द्धन में श्रद्धालु परिवार से पुलिस ने की मारपीट, आरोपी दारोगा निलंबित
Police beat up devotee family in Govardhan
Police beat up devotee family in Govardhan: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंदिर में दर्शन करने गए पश्चिम बंगाल के एक शख्स और उसके परिवार पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने कहा कि कथित घटना रविवार शाम को हुई है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के रहने वाले राजेश कुमार पांडे अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए आए थे.
राजेश कुमार कथित तौर पर अपनी कार को गोवर्धन में प्रतिबंधित क्षेत्र से ले जाना चाहते थे, जबकि चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों का हवाला देते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.
यूट्यूबर के पिता ने भी लगाया मारपीट का आरोप
इस बीच जब स्थानीय यूट्यूबर दीपक शर्मा और गौरव कौशिक ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो सब इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर दीपक को धक्का देकर ऐसा करने से रोका और गौरव को हिरासत में ले लिया. दीपक के पिता ओमप्रकाश शर्मा ने इस मामले की शिकायत एसपी (ग्रामीण) से की और आरोप लगाया कि उनके मोबाइल छीन लिए गए और सीसीटीवी कैमरे से मारपीट की फुटेज भी गायब कर दी गई है.
बहनों को बचाने गया बेटे को पुलिस ने पीटा
वहीं, राजेश कुमार पांडे ने आरोप लगाया कि सब-इंस्पेक्टर ने उनके और उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार भी किया है. जब उनकी बेटियां प्राची और अर्चना ने इंस्पेक्टर को पकड़ लिया, तो उन दोनों को भी पीटा. राजेश कुमार ने आगे आरोप लगाया कि जब उनका बेटा अपनी बहनों को बचाने गया था, तो पुलिस ने उसको भी पीटा.
'मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश'
एसपी ने आगे बताया कि एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने प्रथम दृष्टया में पूरे प्रकरण के पीछे गोवर्धन थाने के उपनिरीक्षक राजकुमार के व्यवहार को मूल कारण मानते हुए उन्हें रविवार देर रात निलंबित कर दिया. साथ ही डीएसपी आलोक सिंह को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
यह पढ़ें:
जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और ट्रैक्टर के भिड़ंत में 6 की मौत, 2 घायल
उत्तर प्रदेश के 5आईएएस अधिकारियों को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, जानिए कौन कहां पहुंचा?