पुलिस ने चाकू दिखाकर लूटमार करने के मामले में दो शातिर आरोपियो को किया काबू

Police arrested two Vicious Accused
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से एक चाकू,एक पियर सिल्वर एंकलेट्स,500 रुपए की नकदी,आधार कार्ड की फोटो कॉपी और कागजात बरामद किए।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police arrested two Vicious Accused: यूटी नार्थ ईस्ट डिविजन की थाना मौली जागरा पुलिस ने चाकू दिखाकर लूटमार करने के मामले में दो शातिर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान सेक्टर 17 राजीव कॉलोनी पंचकूला के रहने वाले 19 वर्षीय विकास उर्फ लल्ला मौली जागरा के रहने वाले 21 वर्षीय विजय के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से एक चाकू,एक पियर सिल्वर एंकलेट्स,500 रुपए की नकदी,आधार कार्ड की फोटो कॉपी और कागजात बरामद किए। पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ धारा 309(4), 351(3) बीएनएस जोड़ा गया 317(2) बीएनएस, थाना मौली जागरा में दर्ज है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि लूटमार की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मखनमाजरा बैरियर स्थित जंगल एरिया में सक्रिय है।मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते थाना पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उन्हे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी विकास के कब्जे से वारदात के समय इस्तेमाल चाकू,300 रुपए की नकदी और एक जोड़ी चांदी की पायल बरामद की।आरोपी विजय के कब्जे से आधार कार्ड की फोटो कॉपी,200 रुपए की नकदी बरामद की। पकड़े गए दोनो आरोपियो को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि वह ई-रिक्शा चालक है। एक मार्च को रात करीब 10:30 बजे उसने अपना ई-रिक्शा विकास नगर लाइट प्वाइंट के पास पार्क किया और सवारी का इंतजार कर रही थी।तभी विकास नगर से 20-22 साल की उम्र के दो लड़के उसके पास आए और उनमें से एक जिसने काले रंग की टी-शर्ट और जींस पहनी हुई थी।उससे कहा कि जो कुछ भी उसके पास है। उसे दे दे। जब उसने मना किया तो उक्त आरोपी युवकों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और कहा कि शोर मत मचाना वरना यहीं पर चाकू घोंप देंगे। फिर उन्होंने उसका पर्स लूटमार कर लिया। जिसमें करीब 1100 रुपए,एक जोड़ी चांदी की पायल,मोबाइल फोन मार्क ओप्पो ए78 और कुछ अन्य दस्तावेज थे। उसके बाद दोनों युवक घटनास्थल से फरार हो गए। और झाड़ियों में गायब हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।