पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो शातिर आरोपियो को 24 घंटों के अंदर किया काबू।

Police Arrested two Vicious Accused in Snatching Case
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से छीना गया एंड्रॉयड मोबाइल फोन और वारदात के समय इस्तेमाल मोटर साइकिल को भी अपने कब्जे में लिया।
तीन मामलों को सुलझाया।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested two Vicious Accused in Snatching Case: यूटी साउथ वेस्ट डिविजन की थाना 39 पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो शातिर आरोपियो को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान पंजाब के जिला मोहाली के रहने वाले 21 वर्षीय हर्ष सिंह और 23 वर्षीय मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियो को पुलिस जिला अदालत में पेश करेगी। आरोपियों के कब्जे से छीना गया एंड्रॉयड मोबाइल फोन और वारदात के समय इस्तेमाल मोटर साइकिल को भी अपने कब्जे में लिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियो ने सैक्टर 22,33 और 37 में स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी हर्ष के खिलाफ पहले भी थाना 17 में स्नैचिंग का मामला दर्ज पाया गया है। पुलिस ने तीनों मामलों को सुलझा लिया। जानकारी के मुताबिक पता चला कि थाना 39 पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि एरिया से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते थाना 39 के प्रभारी इंस्पेक्टर चिरंजी लाल की टीम ने आरोपीयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।पुलिस ने तुंरत उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सेक्टर 25 निवासी काकू ने पुलिस को बताया था कि 22 मार्च 25 को जब वह अपने दोस्त गौरव के साथ साइकिल पर हरियाणा मिनी सेक्रेटरी सेक्टर 17, चंडीगढ़ से अपने घर जा रहा था और जब वे डीआरडीओ हिम परिसर, सेक्टर 24/37 डिवाइडिंग रोड के पास पहुंचे तो पीछे से दो अज्ञात युवक आए और उसका मोबाइल फोन वन प्लस 6 छीन कर फरार हो गए थे। पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।