पुलिस ने हत्या के मामले में दो सुरक्षा कर्मी और पिअन को किया काबू

Police Arrested two Security Guards and a Peon in the Murder Case
चाकू बरामद
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested two Security Guards and a Peon in the Murder Case: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस ने हत्या के मामले में दो प्राइवेट सुरक्षा कर्मी और एक पिअन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान राम दरबार के रहने वाले 23 वर्षीय करण कुमार,18 वर्षीय सूरज कुमार उर्फ हरियाली और गगनदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से वारदात के समय इस्तेमाल चाकू को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार पता चला कि राम दरबार के रहने वाले पीड़ित शिकायतकर्ता रणबीर ने पुलिस को बताया कि 22 मार्च को उनकी बेटी ने फोन कर बताया कि उसके भाई विवेक को चाकू मार दिए गए हैं। जानकारी प्राप्त करते ही पीड़ित शिकायतकर्ता सेक्टर 32 के सरकारी अस्पताल में पहुंचे। यहां उनके बेटे के दोस्त मिले। उन्हें बताया कि शाम 7.30 बजे विवेक उनके घर आया और उसके बाद वे दोनों अपने एक अन्य दोस्त के पास गए जिसका नाम भी विवेक है। उसके बाद वे टहलने के लिए रामदरबार स्थित धार्मिक स्थल पार्किंग बैक साइड में चले गए। वे सभी वॉशरूम के लिए सरकारी शौचालय में गए। तीनों युवकों के हाथों में धारदार चाकू जैसे हथियार थे और वे खुलेआम चिल्ला रहे थे कि विवेक आज हम तुझे मार कर खत्म कर देंगे। उन्होंने देखा कि दो-तीन युवक उसके बेटे विवेक पर नुकीली चीज से हमला कर रहे हैं। और मौके से भाग गए। दोनो दोस्त उसे निजी वाहन से उपचार के लिए जीएमसीएच 32 ले गए। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसके बेटे विवेक को मृत घोषित कर दिया। दोनों दोस्तों ने कहा कि वे इन तीन युवकों से परिचित करा सकते हैं।जिन्होंने उसके बेटे विवेक की हत्या की है। जांच के दौरान इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियो को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।