इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर बड़ी सफलता।
Inspector Rajeev Kumar's team again got a big success
पुलिस ने तेज धार हथियार, पत्थरों से हमला कर और जान से मारने की धमकी देने के मामले में नाबालिग समेत दो आरोपियों को किया काबू।
पकड़ा गया एक आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Inspector Rajeev Kumar's team again got a big success: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली। जब पुलिस ने तेजधार हथियार और पत्थरों से हमला कर और जान से मारने की धमकी देने के मामले में नाबालिग समेत दो आरोपियों को कुछ ही घंटे में हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राम दरबार के रहने वाले तुषार के रूप में हुई है।आरोपी तुषार को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया।अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने और भी कई अहम जानकारियां हासिल करनी है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि एक छात्र पर तेजधार हथियार और पत्थरों से हमला करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है।मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपियों को कुछ ही घंटे में हिरासत में ले लिया।और मामले का खुलासा हुआ।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय एक युवक ने पुलिस को बताया कि अपने परिवार सहित रहता है। 12 दिसंबर को दसवीं क्लास का अपना पेपर देकर अपने दोस्त के घर गया था। कुछ देर बाद शिकायतकर्ता ने अपने दोस्त को कहा कि वह उसे घर छोड़ देगा। दोस्त ने कहा कि वह चप्पल पहन कर आता है। जब वह दोनों घर के बाहर गए तो समय करीब 2:10 का होगा। शिकायतकर्ता ने देखा कि आरोपी तुषार और अन्य ने उसे घेर लिया।और उसका रास्ता रोक लिया। और कहने लगे कि आजकल वह बहुत उछलता है। और उसे जान से मारेंगे इतना कहते ही आरोपी तुषार के हाथ में तेजधार हथियार और अन्य के हाथ में ईंट पत्थर थे। जिन्होंने शिकायतकर्ता पर जान से मारने की नियत पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। और शिकायतकर्ता को बुरी तरह से जख्मी कर दिया और जाते-जाते कह कर गए कि अगर पुलिस को शिकायत दी तो वह उसे जान से मार देंगे। और वह फरार हो गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि अगर किसी ने भी एरिया में गुंडागर्दी, अपराधिक वारदातों और खासतौर पर नशीले पदार्थों की सप्लाई की तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।बता दे कि इससे पहले भी थाना 31 पुलिस ने एरिया से स्नेचिंग, लूटमार, जुआ, सट्टा, घरों और वाहन चोरी के अलावा नशीले पदार्थों की और अवैध रूप से शराब की तस्करी के मामलों को सुलझा और रिकवरी भी कर चुकी है। पुलिस का अभियान लगातार जारी है।