पुलिस ने पानी के मीटर के लोहे के कवर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को किया काबू

पुलिस ने पानी के मीटर के लोहे के कवर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को किया काबू

Stealing Iron Covers of Water Meters

Stealing Iron Covers of Water Meters

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से चोरी किए 11 लोहे के कवर बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Stealing Iron Covers of Water Meters: यूटी सेंट्रल डिविजन के थाना सारंगपुर पुलिस ने एक ही साथ 11 घरों से पानी के मीटर के लोहे के कवर चोरी करने के मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास के रहने वाले 28 वर्षीय आसिफ,और संजय के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए 11 पानी के मीटर के लोहे के कवर बरामद कर लिए है। आरोपियों के खिलाफ 16 अप्रैल को धारा 303(2) बीएनएस के तहत थाना सारंगपुर में मामला दर्ज है।

क्या था मामला

जानकारी के मुताबिक ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास के के रहने वाले मनोहर कुमार ने पुलिस को बताया था कि 15/16 अप्रैल  की मध्य रात्रि के दौरान, किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईडब्ल्यूएस कॉलोनी धनास चंडीगढ़ के एक साथ अलग अलग 11 घरों के आगे से पानी के मीटर के लोहे के कवर चोरी कर लिए थे। थाना सारंगपुर पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।और पुलिस ने 11 लोहे के कवर बरामद कर लिए