Chandigarh: पुलिस ने घर में चोरी और दो पहिया वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को अलग-अलग जगह से किया काबू
- By Vinod --
- Sunday, 31 Dec, 2023
Police arrested two accused from different places in the case of house theft and two wheeler theft
Police arrested two accused from two wheeler theft- चंडीगढ़ (रंजीत शम्मी)। यूटी साउथ वेस्ट डिविजन के थाना 36 पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में घर में चोरी और दो पहिया वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब के जगतपुर जिला मोहाली के रहने वाले 36 वर्षीय रंजीत कुमार और सेक्टर 52 के रहने वाले 29 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामले में आरोपी रंजीत के कब्जे से 10 गैस सिलेंडर और एक चोरी का एक्टिवा स्कूटर बरामद किया है। जबकि आरोपी सोनू के कब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया है। पकड़े के दोनों आरोपियों को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी रंजीत को पुलिस रिमांड और आरोपी सोनू कुमार को न्यायकि हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपी एरिया में सक्रिय है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते पुलिस द्वारा दो अलग-अलग नाके लगाए गए।एक नाका सेक्टर 42/36 और दूसरा नाका आईएसबीटी सेक्टर 43 के पिछली साइड लगाया गया। जैसे ही एक्टिव स्कूटर पर सवार आरोपी आया। पुलिस ने शक के आधार आरोपी को रोककर कागजात चेक करवाने के लिए बोला तो वह आनाकानी करने लगा।
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास चोरी का एक्टिव है। जिसने एक्टिवा पंजाब के जिला मोहाली एरिया से चोरी किया था। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से चोरी का गैस सिलेंडर भी बरामद किया। जब पुलिस ने मामले में और पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी के कब्जे से 9 अन्य चोरी किए गए गैस सिलेंडर बरामद किए। जिसने चंडीगढ़ के अलग-अलग एरिया से चोरी किए थे। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से कुल 10 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं।जबकि एक चोरी का एक्टिवा स्कूटर।
वहीं पुलिस ने मामले में दूसरे आरोपी को नाके के दौरान सेक्टर 42 अटावा से गिरफ्तार किया है।जो की चोरी के मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। पुलिस ने जब कागजात चेक करवाने के लिए बोला तो वह आनाकानी करने लगा। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास चोरी का बाइक है। मामले में 8 दिसंबर 2023 को थाना 36 में ईएफआईआर दर्ज है।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 45 के रहने वाले शिकायतकर्ता चंदन ने पुलिस को बताया कि उसकी मोटरसाइकिल 8 दिसंबर को सेक्टर 42 स्थित अटावा से चोरी हो गया था। मामले में थाना 36 में ईएफआईआर दर्ज है। पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है।
केस नंबर दो।
दूसरे मामले की शिकायतकर्ता सेक्टर 35 के रहने वाले नीरज प्रभात ने पुलिस को बताया कि 10 दिसंबर को उसके घर से गैस सिलेंडर चोरी हो गया था। मामले में 18 दिसंबर को थाना 36 में ईएफआईआर दर्ज है। मामला सुलझ गया।
काम करने का ढंग
पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि पकड़े के दोनों आरोपी नशे की आदि हैं।और नशे की लत और पैसों की जरूरत अपने रोजमर्रा खर्चों के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।