पुलिस ने गर्दन पर कैची रखकर लूटमार करने वाले तीन आरोपियो को किया काबू

Police Arrested 3 Asscused
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से मोबाइल फोन,कैची,किराया टिकट और नकदी बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़।
थाना 34 पुलिस ने गर्दन पर कैची रखकर लूटमार करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान सैक्टर 45 के रहने वाले विक्रमजीत, सैक्टर 32 के रहने वाले ओम प्रकाश और धनास के रहने वाले किशन कुमार के रूप में में हुई है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से लूटमार किया मोबाइल फोन,कैची, किराया टिकट और 400 रुपए की नकदी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियो को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियो को 14 दिन की न्यायकि हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने लूटमार करने वाले आरोपियो को यूटी पुलिस की पीसीआर और बीट स्टाफ की मदद से। सैक्टर 44 स्थित लेबर चौक के पास से पकड़ा है।
क्या था मामला।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता यूपी के जिला हरदोई के रहने वाले गायनी ने पुलिस को बताया कि वह डुगरी लुधियाना में काम करता है। 08 मार्च 2025 को वह लुधियाना से जगतपुरा में अपने चाचा के घर आ रहा था।जब वह सेक्टर 43 चंडीगढ़ बस स्टैंड से जगतपुरा की तरफ जा रहा था।लगभग 01:15 बजे जब वह सेक्टर 44 पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। तो सेक्टर 44 के जंगल क्षेत्र से तीन युवक आए और उनमें से एक ने उसे पकड़ लिया और दूसरे युवक ने उसकी गर्दन पर कैंची जैसी तेज वस्तु रख दी। और तीसरे युवक ने उसकी पैंट की बाईं जेब से उसका मोबाइल निकाल लिया और उन्होंने उसकी पैंट की पिछली जेब से लगभग 400/- रुपये जबरन निकाल लिए।उसका मोबाइल,पैसे और बस में खरीदी गई टिकट लूटने के बाद वे लेबर चौक सेक्टर 44 की तरफ भाग गए।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:-
आरोपी विक्रमजीत आपराधिक गतिविधियों में शामिल था।और जब वह किशोर था। जिसके खिलाफ पहले थाना 34 में मामला दर्ज पाया गया।