पुलिस ने स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के अलग अलग दो मामलो में तीन आरोपियों को किया काबू
![Police Arrested Three accused in Two Separate Cases](https://www.arthparkash.com/uploads/5860d34f-3790-4236-8388-2e77b2c5e300.jpg)
Police Arrested Three accused in Two Separate Cases
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से दो मोबाइल फोन और दो कमानीदार चाकू बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested Three accused in Two Separate Cases: यूटी पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह की टीम ने स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के अलग अलग दो मामलो में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान गांव दड़वा के रहने वाले 21 वर्षीय दीपक कुमार,20 वर्षीय सुकेश कुमार और 24 वर्षीय श्री निवास के रूप में हुई है।पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी दीपक के कब्जे से छीना गया एक मोबाइल फोन, कमानीदार चाकू,और एक आधार कार्ड, सुकेश के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और आरोपी श्री निवास के कब्जे से कमानीदार चाकू बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और दो कमानीदार चाकू बरामद किया। जानकारी के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस को मंगलवार को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी दड़वा स्थित
श्मशान घाट के सामने सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह की सुपरविजन में उनकी टीम ने दो अलग अलग मामलो में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उन्हे गिरफ्तार कर छीने गए मोबाइल फोन के अलावा दो कमानीदार चाकू बरामद किए।
क्या था मामला।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता मौली जागरा निवासी राजेश भारद्वाज ने पुलिस को बताया था कि 4 फरवरी को जब वह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फेज एक पोल्ट्री फार्म से मजदूरी का काम खत्म करके अपने घर लौट रहा था और जब वह हल्लोमाजरा लाइट प्वाइंट के पास सुखना चौक के पास पहुंचा तो। समय करीब 05 बजकर 20 मिनट का होगा। इसी दौरान जंगल की तरफ से दो अज्ञात युवक आए और उसका मोबाइल फोन कंवर में रखा उसका आधार कार्ड छीनकर जंगल की तरफ भाग गए थे। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
कार्यप्रणाली: -
पुलिस के अनुसार बताया गया कि पकड़े गए आरोपी नशीला पदार्थ (हेरोइन) का सेवन करने के आदी हैं। नशीले पदार्थ की अपनी लालसा को पूरा करने के लिए वे चंडीगढ़ में अपराध करते हैं।
आरोपी का प्रोफाइल: पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपक कुमार के खिलाफ अगस्त 2024 में थाना रेलवे स्टेशन,में उसके खिलाफ एक चोरी का मामला दर्ज है।
2. केस नंबर दो
दूसरे मामले में भी डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान गांव दड़वा के रहने वाले 24 वर्षीय श्री निवास के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कमानीदार चाकू बरामद किया है। जिसके खिलाफ थाना मौली जागरा में 11 फरवरी को मामला दर्ज है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि पुलिस की टीम मंगलवार को थाना मौली जागरा क्षेत्र एरिया के अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रही थी। समय करीब साढ़े 5 बजे का होगा। जैसे ही पुलिस की टीम सुंदर नगर लाइट प्वाइंट मौली जागरा के पास पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से एक कमानीदार चाकू बरामद हुआ।काम करने का तरीका: - पुलिस के मुताबिक वह नशा (हेरोइन) का सेवन करने का आदी है।, नशे की अपनी हवस को पूरा करने के लिए वह चंडीगढ़ में अपराध करता है। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ 29 जून 2024 को थाना 31 में धारा 379ए के तहत मामला दर्ज पाया गया है।