पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में आरोपी गैस एजेंसी ड्राइवर को किया काबू

Police Arrested the Gas Agency Driver
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल बरामंद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested the Gas Agency Driver: यूटी पुलिस के डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग के मामले में आरोपी गैस एजेंसी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान नया गांव मोहाली के रहने वाले 22 वर्षीय करण के रूप में है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामंद कर लिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ केस एफआईआर नंबर 14 धारा 304(2) बीएनएस एडेड 317(2) थाना 3 में 14 फरवरी 2025 को मामला दर्ज पाया गया है। जानकारी के अनुसार पता चला कि डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस को 19 मार्च को गुप्त सूचना मिली थी कि स्नैचिंग करने वाला आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह की टीम ने आरोपी को आरोपी को गिरफ्तार किया था।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता गांव कांसल के रहने वाले 19 वर्षीय मोनू ने पुलिस को बताया था कि वह फ्री कैफे में हेल्पर के रूप में काम करता है।और 13 फरवरी 2025 को लगभग 09:30 बजे जब वह ड्यूटी के बाद साइकिल पर घर जा रहे था। जैसे ही वह नयागांव से कांसल रोड पर एक फार्म के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर सवार 02 युवक पीछे से आए और उसका मोबाइल फोन और 500 रुपए छीन कर फरार हो गए थे। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात बाइक सवार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ऐशो-आराम की जिंदगी बिताने और नशे की लालसा को पूरा करने के लिए वे झपटमारी और चोरी करते हैं। आरोपी नया गांव मोहाली का रहने वाला है।और गैस एजेंसी में ड्राइवर है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामंद कर लिया।आरोपी का
पिछला आपराधिक रिकॉर्ड:-
पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ एक दुष्कर्म और एक स्नैचिंग का मामला थाना नयागांव मोहाली (पंजाब) में दर्ज पाया गया।