पुलिस ने कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपी युवक को किया काबू, कमानीदार चाकू बरामद

पुलिस ने कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपी युवक को किया काबू, कमानीदार चाकू बरामद

Police arrested the Aaccused Youth

Police arrested the Aaccused Youth

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police arrested the Aaccused Youth: यूटी साउथ डिविजन थाना 31 प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रामदरबार के रहने वाले 30 वर्षीय विनोद उर्फ सेटिंग के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम शनिवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान थाना पुलिस के एएसआई रंजीत सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक राम दरबार स्थित धार्मिक स्थल के नजदीक सरकारी टॉयलेट के पास मौजूद है। किसी वारदात के फिराक में है। उसके पास कमानीदार चाकू है। पुलिस की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आरोपी के पास पहुंची तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पुलिस को आरोपी युवक के कब्जे से एक कमानीदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत मामले में आर्म्स एक्ट के तहत कारवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया।अदालत ने आरोपी न्यायकि हिरासत में भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना 31 और कोटा राजस्थान के थाने में अलग अलग मामले दर्ज पाए गए हैं।वही थाना 31 के प्रभारी का कहना है कि अगर किसी ने भी एरिया में जुआ, सट्टा, शराब की सप्लाई, नशीला पदार्थ या फिर अन्य किसी भी अपराधिक वारदात को अंजाम दिया तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।