पुलिस ने ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट फैक्ट्री में बीएमसी ऑपरेटर का काम करने वाले आरोपी को गांजे समेत किया काबू

पुलिस ने ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट फैक्ट्री में बीएमसी ऑपरेटर का काम करने वाले आरोपी को गांजे समेत किया काबू

Police arrested the accused working as BMC operator

Police arrested the accused working as BMC operator

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 4 किलो 826 ग्राम गांजा बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police arrested the accused working as BMC operator: यूटी पुलिस के सैक्टर 24 स्थित डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने गांजे की सप्लाई करने वाले ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट फैक्ट्री में बीएमसी ऑपरेटर का काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान यूपी के राय बरेली के रहने वाले 24 वर्षीय सतीश कुमार यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 4 किलो 826 ग्राम गांजा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते डिस्ट्रिक क्राइम सैल पुलिस के एएसआई सुधीर सिंह अपनी टीम के साथ 30 नवंबर/एक नवंबर की मध्य रात्रि को पेट्रोलिंग कर रहे थे। जैसे ही वह सेक्टर 63 स्थित एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचे तो उन्होंने अपना वाहन पार्क किया। और पैदल पेट्रोलिंग करने लगे। समय करीब 7:40 का था। जैसे ही वह डिवाइडिंग रोड सेक्टर 50/51 की तरफ जा रहे थे। उन्होंने देखा कि एक युवक काले रंग का पिट्ठू बैग अपने बाएं कंधे पर लटकते हुए साइकिल ट्रैक सेक्टर 50 डी की तरफ से आ रहा था। और पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से घबरा गया। जब पुलिस को मामले में शक हुआ तो उसे रोक कर बैग चेक किया तो आरोपी के कब्जे से 4 किलो 826 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पता चला है कि पकड़ा गया आरोपी मोहाली स्थित ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट फैक्ट्री में बीएमसी ऑपरेटर का काम करता है।