Chandigarh : पुलिस ने हिमाचल के युवक के सीने में चाकू घोंपकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को 12 घंटे के भीतर किया काबू, खून से लथपथ युवक का शव साइकिल ट्रैक पर मिला था

Police arrested the accused who stabbed a Himachal youth to death within 12 hours
अर्थ प्रकाश/रणजीत शम्मी
Police arrested the accused who stabbed a Himachal youth to death within 12 hours: चंडीगढ़। यूटी साउथ वेस्ट डिविजन की थाना 36 पुलिस ने हिमाचल के रहने वाले एक युवक के बेहरमी से सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या करने के मामले में आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल कर ली है। पुलिस के पास मामले में कई टेक्निकल सबूत एकत्रित हो गए थे। जिसके चलते पुलिस ने कम समय में रहते हुए मामले को सुलझा लिया। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना 36 के प्रभारी इंस्पेक्टर जेपी सिंह की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर अमरीक सिंह और सीनियर कांस्टेबल सुरेंद्र लगातार आरोपियों की छापेमारी कर रही थी। जबकि थाना 39 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत बीते सोमवार को खून से लथपथ युवक का शव मिला था। जिसकी बेहरमी से भारी पत्थर सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार रखा था। लेकिन थाना 39 पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार बुधवार रात सैक्टर 43 स्थित साइकिल ट्रैक पर खून से लथपथ युवक पड़ा हुआ।मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तुंरत सैक्टर 16 के अस्पताल में पहुंचाया। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।जिसकी पहचान हिमाचल के शिमला के रहने वाले काकू के रूप में बताई जा रही। पुलिस ने शव कों कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।मामले का वाक्य पास लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गया है। जिसमें दो अज्ञात युवक झगड़ा करते दिखाई दे रहे है। मामला लुट का भी हो सकता है। जिसको लेकर थाना 36 पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया था।पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
ये भी पढ़ें ...
सिर पर पत्थर से वार कर हत्या का मामला
ये भी पढ़ें ...
पुलिस ने पानी के मीटर के लोहे के कवर चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को किया काबू