हिमाचल के रहने वाले और पीयू के छात्र की हत्या करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया काबू

हिमाचल के रहने वाले और पीयू के छात्र की हत्या करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया काबू

Residents of Himachal and Murdered a PU Student

Residents of Himachal and Murdered a PU Student

हरियाणवी सिंगर के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान आरोपियों ने छात्र की हत्या कर दी थी।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Residents of Himachal and Murdered a PU Student: यूटी पुलिस ने हिमाचल के रहने वाले और पीयू के छात्र की हत्या करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान  सीजीसी लांडरां के छात्र लवीश, खालसा कालेज सेक्टर 26 के छात्र उदय, मनीमाजरा के साहिल और राघव के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि दिनांक 28 मार्च.2025 को वे सभी यूआईईटी, सेक्टर 25 चंडीगढ़ में सिंगर मासूम शर्मा का संगीत समारोह देखने आए थे। लेकिन वहां बहुत भारी भीड़ थी और कुछ समय तक संगीत समारोह देखने के बाद जब वे भारी भीड़ के कारण बाहर जा रहे थे तो उनकी शिकायतकर्ता/छात्रों के साथ कहासुनी और मामूली हाथापाई हो गई। जब वे बाहर आए तो उनके अन्य दोस्त भी उनसे मिले और कहा कि चलो उन लड़कों को सबक सिखाते हैं। इसलिए, उन्होंने फिर से शिकायतकर्ता/छात्रों के साथ संगीत समारोह के बाहर लड़कों के छात्रावास नंबर 08 की तरफ खुले मैदान में हाथापाई शुरू कर दी और इस झगड़े के दौरान उनके दोस्तों ने शिकायतकर्ता/छात्र की पीठ पर चाकू से वार किया और दूसरे लड़के के दाहिने पैर पर वार किया और मौके से भाग गए। पुलिस द्वारा मामले में अन्य फरार हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार पता चला कि बीते शुक्रवार शाम के समय पीयू में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था। शुक्रवार दोपहर बाद से ही छात्रों और अन्य लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।पुलिस की शुरूआती जानकारी के मुताबिक इसी दौरान स्टेज के पीछे 2 गुटों में किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इस झड़प ने खूनी रूप धारण कर लिया था।इस दौरान 4 छात्र घायल हो गए थे। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल आदित्य ने दम तोड़ दिया। वही थाना 11 पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।हरियाणवी सिंगर मासूम शाम 6 बजे पीयू पहुंचे। लोगों के पसंदी के गाने शुरू कर दिए।तो स्टूडेंट्स शोर मचाते हुए नाचते रहे।
लाउडस्पीकर बजने से नहीं सुनी थी आवाज।
जब मासूम स्टेज पर शो कर रहे थे तो इस दौरान लाउडस्पीकर की आवाज काफी तेज थी। इसी दौरान स्टेज के पीछे झगड़ा शुरू हो गया था। लाउडस्पीकर की आवाज और स्टूडेंट्स के शोर में झगड़े की आवाज सुनाई नहीं दी। जब जख्मी आदित्य जमीन पर गिरा। तब जाकर वहां मौजूद अन्य स्टूडेंट्स चिल्लाने लगे। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।

मृतक के घर में मातम का माहौल

मृतक आदित्य के हिमाचल स्थित घर में मातम का माहौल छा गया है।हर कोई यही कह रहा की वह बहुत ही अच्छा और समझदार उनका बेटा था। कभी किसी से कोई झगड़ा नहीं करता था। परिजनों ने इंसाफ की मांग और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

स्टूडेंट्स बोले- बाहरी लोग कैसे दाखिल हुए

वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का कहने हैं कि  पीयू में पुलिस और यूनिवर्सिटी की भी सिक्योरिटी होती है। शो के दौरान भी यूनिवर्सिटी के सभी गेट पर और अंदर भी पुलिस फोर्स तैनात थी। फिर भी झगड़ा हुआ और एक स्टूडेंट की मौत हो गई। यह पुलिस और पीयू सिक्योरिटी की सुरक्षा पर सवालिया निशान है।