पुलिस ने कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपी सब्जी विक्रेता और उसके साथी को किया गिरफ्तार
Police arrested the accused
आरोपियों के कब्जे से दो कमानीदार चाकू बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police arrested the accused: यूटी पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपी सब्जी विक्रेता और प्राइवेट काम करने वाले साथी को गिरफ्तार किया है। और पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो अलग अलग कमानीदार चाकू बरामद किए। पकड़े गए आरोपियो की पहचान ईडब्ल्यूएस कालोनी मलोया के रहने वाले सब्जी विक्रेता आरोपी गुरकीरत सिंह जिसके खिलाफ 27 जून 2024 को थाना 11 में धारा 473, 411, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज पाया गया।जबकि दूसरे आरोपी की पहचान मलोया गांव के रहने वाले बुध राम के रूप में हुई है। आरोपी निजी काम करता है। और आरोपी बुध राम के खिलाफ अपराधिक रिकॉर्ड नहीं पाया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है कि क्या पकड़े गए आरोपियों ने चाकू की नोक पर शहर में किसी वारदात को अंजाम तो नहीं दिया।
क्या था मामला।
जानकारी के मुताबिक 12 दिसंबर को डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस की टीम एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस मलोया स्थित जीरी मंडी कच्चा रास्ता के पास पहुंची तो पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अलग अलग कमानीदार चाकू बरामद किए। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।