पुलिस ने बैटरी चोरी और आई पेड़ और अन्य सामान चोरी के मामले में आरोपियो को किया काबू
Police arrested the accused in the case of battery theft
थाना 19 की प्रभारी इंस्पेक्टर ऊषा रानी की टीम को बड़ी सफलता।
13 बैटरी बरामंद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police arrested the accused in the case of battery theft: यूटी ईस्ट डिविजन की थाना 19 पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने दो अलग अलग चोरी के मामलो में दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर रिकवरी की है। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 19 की प्रभारी इंस्पेक्टर ऊषा रानी की टीम को गुप्त सूचना टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला कि एरिया से गाड़ी से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी सक्रिय है मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ पकड़े गए आरोपों के खिलाफ अलग अलग 13 मामले दर्ज पाए गए हैं। आरोपी की पहचान बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले 24 वर्षीय आदिल के रूप में हुई है।
केस नबर एक
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी गाड़ी घर के पास पार्किंग की थी जब वह अगले दिन सुबह करीब 10 बजे अपने किसी निजी काम से जाने लगा तो गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। जब उसने गाड़ी का बोनट उठा कर देखा तो गाड़ी में से बैटरी गायब थी मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
केस नबर दो
थाना 19 की प्रभारी इंस्पेक्टर ऊषा रानी की टीम ने चोरी के दूसरे मामले में भी दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान बिहार के रहने वाले 20 वर्षीय सूरज कुमार और नेपाल के रहने वाले 19 वर्षीय विवेक राजपूत उर्फ कंचा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया आई पेड़, आरसी और 4 हजार रुपए की नकदी बरामद की। पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ थाना 34 में धारा 392, 34, आईपीसी और 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज पाया गया है।