आपरेशन पाताल: सहारनपुर में पुलिस ने छह वाहन चोर किए गिरफ्तार, तीन कार व अन्य वाहन बरामद
आपरेशन पाताल: सहारनपुर में पुलिस ने छह वाहन चोर किए गिरफ्तार, तीन कार व अन्य वाहन बरामद
थाना रामपुर मनिहारन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ऑपरेशन पाताल के तहत मुठभेड़ में आधा दर्जन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से तीन कारें, ई रिक्शा तथा अवैध असला बरामद किया।
थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव दरोगा विकास चारण, महेश चंद, कांस्टेबल कपिल, महबूब अली ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के घसौती रोड पर मुठभेड़ के दौरान रामपुर मनिहारान के मोहल्ला बंजारान निवासी रोहन पुत्र जगदीश, सुशील पुत्र सौराज, जावेद पुत्र शरीफ, मांगेराम पुत्र बनवारी लाल, मोहल्ला काजीमरूफ निवासी फैसल पुत्र शमीम, गांव शेरपुर निवासी मोनू पुत्र राजपाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन कारें, ई रिक्शा, अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किया। थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर घसौती रोड से मुठभेड़ के दौरान छह वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।