पुलिस ने स्वीट्स शॉप के कर्मी को किडनैप करने के आरोप में चार आरोपियों को किया काबू
BREAKING
सरकार ने ग्रुप-सी और डी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी स्टेज 1 में) नीति, 2022 में संशोधन किया मंत्रिमंडल ने ई-एचआरएमएस 2.0 के माध्यम से मानव संसाधनों के व्यवस्थित प्रबंधन के लिए हरियाणा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (प्रशासन) नीति, 2024 नामक मसौदा नीति को मंजूरी दी हरियाणा मंत्रिमंडल ने पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर को मध्यम क्षमता वाले क्षेत्रों में अपग्रेड करने को दी मंजूरी हरियाणा मंत्रिमंडल ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के संभावित क्षेत्रों को कम संभावित क्षेत्र से मध्यम संभावित क्षेत्र में संशोधित करने को मंजूरी दी मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी

पुलिस ने स्वीट्स शॉप के कर्मी को किडनैप करने के आरोप में चार आरोपियों को किया काबू

पुलिस ने स्वीट्स शॉप के कर्मी को किडनैप करने के आरोप में चार आरोपियों को किया काबू

पुलिस ने स्वीट्स शॉप के कर्मी को किडनैप करने के आरोप में चार आरोपियों को किया काबू

चंडीगढ़।

पुलिस ने स्वीट्स के एक कर्मी को किडनैप व मारपीट करने वाले  स्वीट्स शॉप के चार कर्मियों  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नयागव  के रहने 35 वर्षीय विनोद कुमार ने बताया कि  वह सिंधी स्वीट्स सेक्टर 17, चंडीगढ़ में पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं।   29 जनवरी को रात करीब 10.00 बजे उनके कर्मचारी (रसोइया) आशीष की एक अन्य कार्यकर्ता दीपक के साथ हाथापाई हो गई।  उस समय उसने दोनों को समझाया, लेकिन आशीष और ने दीपक को धमकी दी कि वह उसे देख लेगा।  बाद में 30 जनवरी को रात लगभग 10.00 बजे जब उनके कार्यकर्ता दुकान सिंधी स्वीट्स सेक्टर 17, से अपना काम समाप्त करके उक्त दुकान के पीछे खड़े होकर निकले, इसी बीच उन्होंने देखा कि आशीष 4-5 व्यक्तियों के साथ पहुंचे/खड़े हो गए।  वहां सफेद रंग की कार के  आशीष ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक को जबरदस्ती पकड़ लिया और कार में बिठाकर पीड़ित दीपक  को पीटना शुरू कर दिया।  इसके बाद, आशीष ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दीपक का अपहरण कर लिया और अपनी कार पर मौके से भाग गया।

 पीड़िता को बचाने, आरोपी को ट्रेस करने और गिरफ्तार करने के लिए गंभीर प्रयास किए गए। जिसके चलते एक पुलिस की टीम गठित की गई टीम ने आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर दबोच लिया जिनकी पहचान. बूटरेला का रहने वाले आशीष राहुल दीपक सेक्टर 22 का रहने वाला विक्रम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गाड़ियां भी बरामद की है।