पुलिस ने घर और वाहन को आग लगाने की कोशिश और धमकी देने के मामले में एक युवक को किया काबू

पुलिस ने घर और वाहन को आग लगाने की कोशिश और धमकी देने के मामले में एक युवक को किया काबू

Police Arrested a Youth

Police Arrested a Youth

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested a Youth: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस की आए दिन लगातार गुड रिपोर्ट आ रही है।और एरिया में अपराधिक वारदातो को अंजाम देने वालों पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है। हॉल ही में थाना 31 पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने मोहाली कोर्ट से सुनवाई के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार और 17 मामले दर्ज जिसमें चोरी, रॉबरी, हत्या के प्रयास,हत्या के मामले दर्ज आरोपी को स्प्रिंग एक्शन कमानीदार चाकू समेत गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की थी। अब थाना पुलिस ने एक अन्य मामले में घर और वाहन को आग लगाने की कोशिश और जान से मारने की धमकी देने के मामले में राम दरबार के रहने वाले सनी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि पुलिस ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी बापूधाम निवासी विवेक को मामले में गिरफ्तार कर लिया है। मामले में फरार पुलिस अन्य आरोपियों के करीब है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय शिकायतकर्ता पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि 20 अप्रैल को देर रात करीब एक बजकर 25 मिनट पर उसने अपने घर के बाहर कुछ शोर सुना। जब उसने और उसके परिवार ने दरवाजा खोला तो देखा कि राम दरबार निवासी सन्नी और 6-7 अन्य युवक उनके घर के बाहर खड़े थे। उनके हाथों में कांच की बोतलें थीं।जिनमें तरल पदार्थ भरा हुआ था। उन सभी ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने उन सभी बोतलों के मुंह में आग लगा दी और उन्हें उसके घर और वाहन पर फेंक दिया। जिसके कारण उसके जालीदार दरवाजे पर मामूली सी आग लग गई। सन्नी और उसके 6-7 दोस्तों ने उसके बेटे से रंजिश के कारण उसके घर और वाहन को आग लगाने की कोशिश की। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। वही पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली मिली थी मामले में आरोपी विवेक एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते एसडीपीओ साउथ जसविंदर सिंह की सुपरविजन में थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपी विवेक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस फरार आरोपियों के बिल्कुल करीब है।