पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में कई महीनों से फरार चल रहे शातिर आरोपी को किया काबू

Case of Attempted Murder
रंजीत शम्मी चंडीगढ़: Case of Attempted Murder: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में कई महीनों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राम दरबार के रहने वाले 24 वर्षीय विशाल उर्फ बाबा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि थाना पुलिस को मंगलवार गुप्त सूचना मिली थी कि हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता राम दरबार निवासी पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया था कि 12 अक्टूबर को वह और उसका भाई राम दरबार स्थित हाथी पार्क में मौजूद थे। इसी दौरान विशाल और अन्य ने उसके भाई पर हमला किया।जबकि उसका भाई वहां से भाग कर राम दरबार स्थित एक घर के पास पहुंचा। आरोपी विशाल अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया तथा अन्य आरोपियों ने उसके भाई पर डंडे और ईंटों से हमला किया।जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी।मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचा था। पुलिस ने मामले को सुलझा लिया।
विशाल @ बावा का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड:-
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 307,341,147,148,149 आईपीसी,के तहत थाना 31 में 7 अक्टूबर 2016 को मामला दर्ज है।
11 जनवरी 2017 को धारा 392 के तहत थाना 31 में मामला दर्ज। 27 मार्च 2017 को धारा 147,149,323,354,506, आईपीसी के तहत थाना 31 में मामला दर्ज। 11 दिसंबर 2018 को धारा 308, 34 आईपीसी के तहत थाना 31 में मामला दर्ज।11 मार्च 2024 को धारा 323, 341, 435, 506, 34 आईपीसी के तहत थाना 31 में मामला दर्ज पाया गया।