Kannauj rape case: नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव पर पुलिस का एक्शन... 25000 का इनाम घोषित

Kannauj rape case: नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव पर पुलिस का एक्शन... 25000 का इनाम घोषित

kannauj Rape Case Accused

kannauj Rape Case Accused

कन्नौज। kannauj Rape Case Accused: किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। आरोपित नवाब सिंह यादव के पूर्व ब्लाक प्रमुख छोटे भाई वीरपाल यादव उर्फ नीलू पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वह दुष्कर्म में सहयोगी पीड़िता की बुआ को रुपये का लालच देकर बयान बदलने और साक्ष्य मिटाने के मुकदमे में नामित है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है, पुलिस की सात टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।

11 अगस्त की रात पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह ने एक गांव की महिला को अपने डिग्री कॉलेज में बुलाया था। महिला अपनी 15 वर्षीय भतीजी के साथ पहुंची थी। इस दौरान नवाब सिंह ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर नवाब सिंह को जेल भेज दिया था। दुष्कर्म में सहयोग करने वाली पीड़िता की बुआ को पुलिस ने 20 अगस्त को गिरफ्तार कर दूसरे दिन जेल भेजा था।

कोर्ट में बयान बदलने का बनाया था दबाव   

पुलिस की पूछताछ में बुआ ने बताया था कि नवाब सिंह के छोटे भाई पूर्व ब्लॉक नीलू यादव उर्फ वीरपाल ने जिला अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण न कराने और कोर्ट में बयान बदलने के लिए चार लाख रुपये उसके करीबी के खाते में भेजे थे। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने नीलू यादव को साक्ष्य मिटाने और जांच प्रभावित करने का आरोपित बनाया है।

नीलू पर दर्ज हैं 14 आपराधि‍क मामले   

दुष्कर्म की घटना के बाद से नीलू फरार है। उसके खिलाफ कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी अमित कुमार आनंद ने बुधवार को आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सात टीमें दबिश दे रही हैं।

यह भी पढ़ें:

मंकी पॉक्स को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट; सभी जिलों के एंट्री प्वाइंट्स पर होगी मरीजों की स्क्रीनिंग, एडवाइजरी जारी

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने संचालिका सहित चार पुरुष को किया गिरफ्तार

16 साल बाद फोन पर बच्चा बोला- पापा मैं जिंदा हूं, ले जाओ, 8 साल की उम्र में देहरादून के बाजार में खो गया था