Poets' gathering organized in Shoolini University
BREAKING
''हम किसी को छेड़ते नहीं, कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे भी नहीं'; आतंकवाद पर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- हम जवाब देने के लिए तैयार हैं भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी; कहा- रियल टाइम सैन्य ऑपरेशन न दिखाएं, सुरक्षाबलों के मूवमेंट की लाइव कवरेज न की जाए कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 की हुई घोषणा; विदेश मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, यात्रा के लिए इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन पाकिस्तानी सेना पर उसके घर में ही अटैक; बलूच आर्मी ने 10 सैनिकों को बम से उड़ाया, BLA ने बकायदा हमले का वीडियो जारी किया हरियाणा में दिल दहलाने वाला हादसा; दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 8 सफाई कर्मियों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, कई शवों के टुकड़े हुए

Una : शूलिनी विश्वविद्यालय में सजी कवियों की महफिल

Shulini-University-Kavi-Sam

Poets' gathering organized in Shoolini University

Poets' gathering organized in Shoolini University : सोलन। उदार कला और प्राचीन भारतीय ज्ञान संकाय, शूलिनी विश्वविद्यालय द्वारा  हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हिंदी दिवस कार्यक्रम में सहायक प्रोफेसर हिंदी डॉ. प्रकाश चंद, कविता और पलक, डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. एकता सिंह, डॉ. दिवाकर शर्मा, प्रोफेसर नासर, चेन, इंदु, इवान और सिद्धार्थ और प्रोफेसर तेजनाथ धर ने भाग लिया। जिसमे हिंदी साहित्य के महत्व और युवा प्रतिभाओं में इसकी जागरूकता और भूमिका पर जोर दिया गया।

इन्होंने किया कविता पाठ

कवियों में मंजू शर्मा, सलोनी, स्वर्णिम सुप्रकाश, प्रियंका ठाकुर, मानसी प्रियदर्शी, सीमा बिष्ट, पीहू जादौन, सलोनी वर्मा, न्यासा तिरिया, श्रेया, हर्षित राज, मानस (मृदुल) पाठक, जानवी, हेमंत कुमार शर्मा (सहायक प्रोफेसर अंग्रेजी) शामिल हैं। , कलश धांता, अदिति, कविता,  कमल गौतम, डॉ. एकता सिंह (इतिहास की सहायक प्रोफेसर), डॉ. नमिता गंडोत्रा, डॉ. डीडी शर्मा, आदित्य रोहिला, कौस्तुभी शास्त्री और पूजा कुमारी ने अपनी कविताओं  से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।अपने समापन भाषण में, चित्रकोट स्कूल ऑफ लिबरल आट्र्स एंड एंशिएंट इंडियन विजडम की प्रमुख डॉ. पूर्णिमा बाली ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।  सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

 

ये भी पढ़ें...

Una : गणेश चतुर्थी पर ऊना शहर रंग गया गणपति की भक्ति में

 

ये भी पढ़ें...

Himachal : ऊना में 1,51,679 राशन कार्ड धारकों में 5,99,167 जनसंख्या हो रही लाभान्वित: एडीसी