बद्दी में स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
Poetry Recitation Competition
बद्दी, 10 नवम्बर। संजीव कौशल : Poetry Recitation Competition: संयुक्त नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति पिंजौर-कालका-परवाणू के तत्वाधान में वर्ष 2022 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, बद्दी में आज को स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों तथा सरकारी उपक्रमों के लिए राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए एक मंच प्रदान करती है। नराकास के संयुक्त सचिव वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी, कुमार रविशंकर ने बताया कि प्रतियोगिता में संयुक्त नराकास कालका-पिंजौर-परवाणु कार्यालय के विभिन्न सदस्य कार्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति कोषाध्यक्ष श्री विरेंद्र कुमार अग्रवाल तथा अन्य कार्यकारी सदस्य भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के आरंभ में सहायक निदेशक श्री हरपाल सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों तथा प्रतिभागियों को स्वागत किया।
यह पढ़ें: HP Election 2022: बद्दी का व्यापारी वर्ग खुलकर आया सामने कहा हमारा राम कुमार को समर्थन
राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार
अपने संबोधन में संयुक्त सचिव श्री कुमार रविशंकर ने कहा कि राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए नराकास एक कारगर मंच है। उन्होंने नराकास के द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को नराकास के वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा जो कि दिसंबर-2022 में आयोजित होनी है। अपने संबोधन में श्री प्रशांत बैजल, उप निदेशक ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन एक अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से कर्मचारियों के रचनात्मक कौशल का विकास होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत कविताओं की सराहना की। कार्यक्रम में नराकास के पदाधिकारियों तथा निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में दुखमोचन गोपाल, चाहत गोयल, दीपा राम, सूरजभान, नवजोत शर्मा, अभिषेक तिवारी, मनोज तंवर आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री चंद्रशेखर,अंजना राणा, सहायक सुकोमल, सन्नी मल्होत्रा व अजय कुमार तथा अन्य भी मौजूद रहे।