PNB Bank News: पंजाब नेशनल बैंक में है आपका खाता? आज आखिरी तारीख, यह जरुरी काम फटाफट नहीं किया तो Account ब्लॉक

PNB Bank News: पंजाब नेशनल बैंक में है आपका खाता? आज आखिरी तारीख, यह जरुरी काम फटाफट नहीं किया तो Account ब्लॉक

PNB Bank News

PNB Bank News

PNB Bank News : देश की तमाम बैंकें (Banks) अपने-अपने ग्राहकों (Account Holders) के लिए समय-समय पर जरुरी सूचनाएं जारी करती रहती हैं| बैंकों की तरफ से नोटिस के जरिये और सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहकों को पहले ही अलर्ट कर दिया जाता कि वे अपना ऐसा-ऐसा काम इतने समय में अवश्य करा लें वर्ना उन्हें अपने काम में असुविधा होगी|

पंजाब नेशनल बैंक ने भी जारी किया अलर्ट

वहीं, इस कड़ी में पंजाब नेशनल बैंक यानि PNB ने भी हाल ही में अपने ग्राहकों (PNB Account Holders) के लिए एक अलर्ट जारी किया था| जिसमें यह कहा गया था कि बैंक के सभी ग्राहक अपने खाते में केवाईसी (KYC) को अपडेट जरूर करा लें| बैंक ने कहा था कि अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो फिर उनका खाता ब्लॉक हो सकता है।

31 अगस्त 2022 रखी थी आखिरी तारीख

बतादें कि, पंजाब नेशनल बैंक ने केवाईसी अपडेशन (PNB KYC Updation) के लिए जो अंतिम तारीख तय की थी वह तारीख आज की है| यानि पंजाब नेशनल बैंक ने 31 अगस्त 2022 तक खाते में केवाईसी अपडेशन अनिवार्य रूप से करा लेने को कहा था|

17 अगस्त को PNB ने किया ट्वीट

बतादें कि, 17 अगस्त को PNB ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''KYC के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा, कृपया ध्यान दें! प्रिय ग्राहको, आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेशन अनिवार्य है। आपसे अनुरोध है कि 31.08.2022 से पहले अपने केवाईसी को अपडेट करने के लिए अपनी आधार शाखा से संपर्क करें। अपडेशन न करने से आपके खाते के परिचालन पर प्रतिबंध लग सकता है।''