'कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा, क्षमाप्रार्थी हूं'; महाकुंभ पर PM Narendra Modi ने लिखा ब्लॉग, बोले- ये एकता का महायज्ञ था

PM Narendra Modi Writes Blog on MahaKumbh 2025 Prayagraj After Ending
PM Modi Blog on MahaKumbh: 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हुआ 'भव्य-विशाल महाकुंभ' 26 फरवरी को संपन्न हो गया। इन 45 दिनों में रिकॉर्ड 65 करोड़ से अधिक लोगों ने महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई। इस बार का महाकुंभ जिस तरह का रहा। वैसा आयोजान आज तक दुनिया में कहीं नहीं हुआ. ये दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव और आयोजन बना। किसी आयोजन में आज तक इतनी बड़ी संख्या में लोग एकसाथ नहीं जुटे थे। वास्तव में प्रयागराज का यह महाकुंभ पूरी दुनिया में सनातनी एकता का ज़ोर-शोर से उद्धघोष करता दिखा।
वहीं प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के पूर्ण होने पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लॉग लिखा है। अपनी खुद की वेबसाइट पर पीएम मोदी ने महाकुंभ पर लिखे ब्लॉग को पब्लिश किया है। इस ब्लॉग में पीएम मोदी ने महाकुंभ आयोजन को लेकर कोई कमी रह जाने पर मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती से क्षमा मांगी है। साथ ही महाकुंभ में किसी परेशानी का सामना करने पर जनता जनार्दन से भी पीएम मोदी क्षमा मांगते नजर आए हैं।
PM मोदी बोले- ये एकता का महायज्ञ था
पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में कहा, ''महाकुंभ संपन्न हुआ...एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। ये महाकुंभ एकता का महाकुंभ था। जब एक राष्ट्र की चेतना जागृत होती है, जब वो सैकड़ों साल की गुलामी की मानसिकता के सारे बंधनों को तोड़कर नव चैतन्य के साथ हवा में सांस लेने लगती है, तो ऐसा ही दृश्य उपस्थित होता है, जैसा हमने 13 जनवरी के बाद से प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में देखा। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है!''
ये युग परिवर्तन की आहट है
पीएम मोदी ने कहा, ''महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है। महाकुंभ को देखकर मैं मानता हूं, ये युग परिवर्तन की वो आहट है, जो भारत का नया भविष्य लिखने जा रही है। ये कुछ ऐसा हुआ है, जो बीते कुछ दशकों में पहले कभी नहीं हुआ। ये कुछ ऐसा हुआ है, जो आने वाली कई-कई शताब्दियों की एक नींव रख गया है। मेरे लिए ये देखना बहुत ही सुखद रहा कि बहुत बड़ी संख्या में भारत की आज की युवा पीढ़ी प्रयागराज पहुंची। भारत के युवाओं का इस तरह महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए आगे आना, एक बहुत बड़ा संदेश है। इससे ये विश्वास दृढ़ होता है कि भारत की युवा पीढ़ी हमारे संस्कार और संस्कृति की वाहक है।''
इस विराट आयोजन की कोई दूसरी तुलना नहीं
पीएम मोदी ने कहा, ''प्रयागराज में हुआ महाकुंभ का ये आयोजन, आधुनिक युग के मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के लिए, प्लानिंग और पॉलिसी एक्सपर्ट्स के लिए, नए सिरे से अध्ययन का विषय बना है। आज पूरे विश्व में इस तरह के विराट आयोजन की कोई दूसरी तुलना नहीं है, ऐसा कोई दूसरा उदाहरण भी नहीं है। पूरी दुनिया हैरान है कि कैसे एक नदी तट पर, त्रिवेणी संगम पर इतनी बड़ी संख्या में करोड़ों की संख्या में लोग जुटे। इन करोड़ों लोगों को ना औपचारिक निमंत्रण था, ना ही किस समय पहुंचना है, उसकी कोई पूर्व सूचना थी। बस, लोग महाकुंभ चल पड़े और पवित्र संगम में डुबकी लगाकर धन्य हो गए।''
महाकुंभ की आध्यात्मिक चेतना निरंतर बहती रहेगी
पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे विश्वास है, मां गंगा की अविरल धारा की तरह, महाकुंभ की आध्यात्मिक चेतना की धारा और एकता की धारा निरंतर बहती रहेगी। ये एकता का महाकुंभ हमें इस बात की प्रेरणा देकर गया है कि हम अपनी नदियों को निरंतर स्वच्छ रखें, इस अभियान को निरंतर मजबूत करते रहें। हमें अब इसी आत्मविश्वास से एक निष्ठ होकर, विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आगे बढ़ना है।''
इतना बड़ा आयोजन आसान नहीं था
वहीं पीएम मोदी ने मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती से क्षमा मांगते हुए कहा, ''मैं जानता हूं, इतना विशाल आयोजन आसान नहीं था। हे मां हमारी आराधना में कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा। जनता जनार्दन, जो मेरे लिए ईश्वर का ही स्वरूप है, श्रद्धालुओं की सेवा में भी अगर हमसे कुछ कमी रह गई हो, तो मैं जनता जनार्दन का भी क्षमाप्रार्थी हूं।'' पीएम मोदी का पूरा ब्लॉग उनकी वेबसाइट narendramodi.in पर पढ़ा जा सकता है।''
ये ब्लॉग लिंक
CM योगी ने पीएम मोदी का आभार जताया
पीएम मोदी के लिखे ब्लॉग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आभार जताया है। सीएम योगी ने कहा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री जी, यह आपके यशस्वी मार्गदर्शन का ही सुफल है कि 'एकता, समता, समरसता का महायज्ञ' महाकुम्भ-2025, प्रयागराज भव्यता-दिव्यता के साथ सुरक्षा-स्वच्छता-सुव्यवस्था के नवीन मानक गढ़कर आज संपन्न हो गया है। विगत 45 पुण्य दिवसों में पूज्य साधु-संतों समेत 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर कृतार्थ हुए हैं।''
सीएम योगी ने आगे कहा, '' सकल विश्व को 'सभी जन एक हैं' का अमृत संदेश देने वाला यह मानवता का महोत्सव 'वसुधैव कुटुंबकम्' के पुण्य भाव के साथ संपूर्ण विश्व को एकता के सूत्र में पिरो रहा है। आपका (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मार्गदर्शन एवं शुभेच्छाएं हम सभी को सदैव नई ऊर्जा प्रदान करती हैं, हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी! हर हर-गंगे, भगवान बेनी माधव की जय!''
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, यह आपके यशस्वी मार्गदर्शन का ही सुफल है कि 'एकता, समता, समरसता का महायज्ञ' महाकुम्भ-2025, प्रयागराज भव्यता-दिव्यता के साथ सुरक्षा-स्वच्छता-सुव्यवस्था के नवीन मानक गढ़कर आज संपन्न हो गया है।
विगत 45 पुण्य दिवसों में पूज्य साधु-संतों समेत 66 करोड़ से अधिक… https://t.co/Zsw0x0bHdx