PM Modi आज पानीपत आ रहे; 'बीमा सखी योजना' लॉन्च करेंगे, महिलाओं के लिए इसमें खास क्या? सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट
PM Narendra Modi Panipat visit LIC Bima Sakhi Yojana launching
PM Modi in Panipat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के पानीपत आ रहे हैं। वह यहां भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की 'बीमा सखी योजना' को लॉन्च करेंगे। यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक पहल है। इसके अलावा पीएम मोदी पानीपत में कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करने वाले हैं। पानीपत के सेक्टर 13-17 स्थित ग्राउंड में पीएम मोदी के कार्यकम का आयोजन किया गया है। बीजेपी ने पीएम की रैली के लिए कई एकड़ में बड़ा पंडाल लगाया है। जहां पीएम मोदी को सुनने आने वाले हजारों लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है।
पीएम की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते हरियाणा में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है। खासकर हरियाणा-यूपी और हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है। पीएम की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम हैं। हरियाणा पुलिस के कई एसपी, डीएसपी समेत कई बड़े अधिकारियों के हाथ में पीएम की सुरक्षा की निगरानी रहेगी। हरियाणा पुलिस के साथ पीएम मोदी की पर्सनल सिक्योरटी SPG ने भी सुरक्षा का जायजा लिया है। रैली में ड्रोन उड़ाने पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि, पुलिस ड्रोन से सुरक्षा की निगरानी करेगी।
पानीपत दौरे को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
हरियाणा के पानीपत दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, देशभर की माताओं-बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर बाद करीब 2 बजे हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरुआत का सुअवसर मिलेगा। इस दौरान कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करूंगा। वहीं पीएम के आगमन पर हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि, हरियाणा बीजेपी परिवार की तरफ से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पानीपत की पावन ऐतिहासिक धरा पर भव्य स्वागत, वंदन, अभिनंदन है।
पीएम मोदी के दौरे पर सतीश पूनिया ने क्या कहा?
पीएम मोदी के पानीपत दौरे पर सतीश पूनिया ने कहा कि, साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की इसी ऐतिहासिक वीर भूमि से 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरुवात की थी और अभियान को सफलता मिली थी. अब इसी तर्ज पर देश की महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान स्वाभिमान और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए पीएम मोदी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की 'बीमा सखी योजना' को लॉन्च करने जा रहे हैं। इस योजना से 1 लाख महिला एजेंट अपने पैरों में खड़ी होंगी और अपने परिवार और समाज को सशक्त करेंगी।
17 अक्टूबर को पंचकूला आए थे प्रधानमंत्री मोदी
इससे पहले पीएम मोदी आखिरी बार 17 अक्टूबर को हरियाणा के दौरे पर आए थे। तब उन्होंने पंचकूला में हरियाणा की नई सरकार के शपथग्रहण समारोह में शिरकत की थी। गौरतलब है कि, हरियाणा विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने चुनावी रैलियां भी की थीं। वहीं इस चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल की।
3 दिसंबर को चंडीगढ़ आ चुके पीएम मोदी
PM मोदी बोले- चंडीगढ़ आने से लगता है, अपनों के बीच आ गया; तीन नए आपराधिक कानूनों पर जानकारी दी