बौखला गए हैं वो लोग... The Kashmir Files पर आज PM Modi के खुले बोल, देखें वीडियो
PM Narendra Modi on The Kashmir Files
PM Narendra Modi on The Kashmir Files : 1990 के दौर में कश्मीरी हिंदुओं (कश्मीरी पंडितों) के कश्मीर से दर्दनाक पलायन और संहार पर आधारित फिल्म 'कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रीलीज हो चुकी है| फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म्स पर इसकी खूब चर्चा हो रही है और इसे खूब प्रोमोट किया जा रहा है| शायद यह ऐसी फिल्म है कि जिसे आम जनता प्रोमोट कर रही है| लोग एक-दूसरे से अपील कर रहे हैं कि वह 'कश्मीर फाइल्स' जरूर देखें| हालांकि, इस बीच एक गुट ऐसा भी है जो कश्मीर फाइल्स' पर अपना विरोधी रुख व्यक्त कर रहा है| जिसे आज पीएम मोदी की तरफ से खुला जवाब दिया गया है| पीएम मोदी The Kashmir Files पर आज खुले अंदाज में बोले हैं और क्या बोले हैं जरा देखिये ....
पीएम मोदी का फुल भाषण ....
हमारा दुर्भाग्य है कि भारत का इतिहास सही स्वरुप में सही समय पर समाज के सामने नहीं रखा गया है| इतिहास को प्रस्तुतु करने के लिए जैसे किताबों अन्य कई तरीकों का महत्व होता है, वैसे ही इतिहास को दर्शाने में फिल्मों का भी महत्व है|
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया गांधी की बात बहुत कम करती है लेकिन अगर सही समय पर भारत के फिल्म जगत ने महात्मा गांधी के पूरे जीवन पर फिल्म बनाई होती तो शायद हमारी तरफ से गांधी के बारे में दुनिया को एक सन्देश जा पाता|
पीएम मोदी ने इस बीच 'इमरजेंसी' की भी बात की| पीएम ने कहा कि 'इमरजेंसी' इतनी बड़ी घटना है लेकिन इस पर कोई फिल्म नहीं बना पाया| और क्यों नहीं बना पाया क्योंकि देश में सत्य को लगातार दबाने का प्रयास किया गया| वहीं, इस बीच पीएम मोदी ने भारत विभाजन का मसला भी उछाला| पीएम मोदी ने कहा कि भारत विभाजन पर भी सही तरीके से कोई फिल्म नहीं बन सकी|
The Kashmir Files की चर्चा...
इधर, पीएम मोदी ने The Kashmir Files की भी जोरदार चर्चा की| पीएम मोदी ने कहा कि इन दिनों देखने में आ रहा है कि The Kashmir Files की खूब चर्चा चल रही है| पीएम मोदी ने कहा कि इस फिल्म के बाद एक जमात बिलकुल बौखला गई है| फिल्म की तथ्यों के आधार पर, आर्ट के आधार पर विवेचना करने की बजाय उसको बदनाम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है|
पीएम मोदी ने कहा कि कोई सत्य को उजागर करे तो इन्हें न उस सत्य को समझना है, न स्वीकारना है और दुनिया इसको न ही देखे इसके लिए उनकी मंजूरी है| ये किस प्रकार का षड्यंत्र चल रहा है| देखिये कैसे सत्य को दबाने के लिए एक इकोसिस्टम काम करता है।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा विषय वो फिल्म नहीं है बल्कि मेरा विषय है कि जो सत्य है उसको सही स्वरूप में देश के सामने लाना देश की भलाई होती है| हां, उसके कई पहलु हो सकते हैं किसी को उसमें कुछ नजर आएगा तो किसी को उसमें कुछ| पीएम मोदी ने कहा कि जिसको लगता है कि ये फिल्म ठीक नहीं है वो अपनी दूसरी फिल्म बनाएं| कौन मना करता है|
लेकिन कुछ लोगों को हैरानी हो रही है कि जिस सत्य को दबा के रखा गया है उस सत्य को जब अब बाहर लाया जा रहा है कोई मेहनत करके ला रहा है तो उसको रोकने की पूरी कोशिश हो रही है| पर ऐसे में समय में जो सत्य को जीने वाले लोग हैं उनकी सत्य के लिए खड़े होना जिम्मेदारी है और ये जिम्मेदारी मैं आशा करूँगा कि सब लोग निभाएंगे| बतादें कि, कुछ दिन पहले ही The Kashmir Files फिल्म की टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी।
यहां पढ़ें The Kashmir Files पर पूरी खबर ....
क्लिक करें - The Kashmir Files: बहता खून, बदतर दर्द, वो दुखद चीखें... मरती इंसानियत का खौफनाक तांडव था