PM Narendra Modi in Jalandhar

पंजाब: बड़ी इच्छा थी कि रैली के बाद मैं जालंधर के इस प्रसिद्ध मंदिर में जाऊं, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने तो मुझे कुछ ऐसा जवाब दे दिया - PM Modi

PM Narendra Modi in Jalandhar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के जालंधर में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे हुए हैं| जहां अपने संबोधन के शुरुवात में ही पीएम मोदी ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा| पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुवात भारत माता की जय और हर-हर महादेव नारे के साथ की| पीएम मोदी ने कहा कि गुरुओं, पीरों, फकीरों ,महान क्रांतिकारियों और जनरलों की धरती पर आना अपने आप में बहुत बड़ा सुख है। मैं सभी गुरुओं को प्रणाम करते हुए जालंधर की धरती से शक्तिपीठ देवी माता त्रिपुरमालिनी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं| बस यही वो कड़ी थी, जिसमें पीएम मोदी पंजाब की कांग्रेस सरकार को घेरने से चूके नहीं|

दरअसल,  पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरी इच्छा थी कि इस रैली कार्यक्रम के बाद मैं माता त्रिपुरमालिनी जी के पास जाऊं, उनके चरणों में जाकर नमन करूं, उनका आशीर्वाद लूं। लेकिन यहां के प्रशासन और पुलिस ने हाथ ही खड़े कर दिए। प्रशासन और पुलिस की ओर से कहा गया कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे| आप हेलीकॉप्टर से वापिस चले जाइये। पीएम मोदी ने कहा कि बताइये अब ये हाल हैं यहां की सरकार के| लेकिन मैं मां के पास दोबारा जरूर आऊंगा| माता के चरणों में सिर झुका के रहूंगा|