PM Narendra Modi in BJP Parliamentary Party Meet

PM Modi News: अपने ही नेताओं को पीएम मोदी की खरी-खरी, देखें कैसे दे डाली चेतावनी

PM Narendra Modi in BJP Parliamentary Party Meet

PM Narendra Modi in BJP Parliamentary Party Meet

PM Modi News : चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आज मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बड़ी और अहम बैठक हुई| इस बैठक में जहां जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल जैसे अन्य तमाम नेता शामिल हुए तो वहीं पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया और बैठक को मुख्य रूप से सम्बोधित किया| बताया जाता है कि, इस दौरान पीएम मोदी ने बैठक में जहां कई और मुद्दों पर बात की तो वहीं साथ ही उन्होंने इस बीच परिवारवाद का मुद्दा भी उठाया|

पीएम मोदी ने अपने नेताओं को साफ-साफ लहजे में कहा कि बीजेपी के अंदर परिवारवाद और वंशवाद के चलते टिकट नहीं दिया जाएगा| पीएम ने कहा कि अगर किसी नेता के किसी अपने का टिकट कटा या कटता है तो वो समझ ले कि मैंने ही काटा है| मेरे कहने पर ही टिकट काटा गया है| यह मेरी जिम्मेदारी है और यह जिम्मेदारी ऐसी ही जारी रहेगी|

बीजेपी में जगह नहीं, अन्य पार्टियों में है ...

पीएम मोदी ने कहा कि मैं हर भाजपा नेता को संदेश, नसीहत या चेतावनी देना चाहता हूं कि पार्टी में पारिवारिक राजनीति की अनुमति नहीं होगी| बीजेपी के अंदर परिवारवाद और वंशवाद के लिए कोई जगह नहीं है| यह सब अन्य पार्टियों में है और अन्य पार्टियों में वंशवाद की राजनीति के खिलाफ़ हम लड़ेंगे| पीएम मोदी ने कहा कि मैं सराहना करता हूं कि परिवारवाद के खिलाफ बीजेपी आगे बढ़ रही है|